Self love, कहने को तो ये सिर्फ “2 word “ हैं लेकिन बहुत काम लोग ही इसे अपनी रियल लाइफ में अपनाते हैं, यहाँ हर इंसान परेशां हैं अपनी लाइफ में और खुद को बर्बाद करने में लगे हुए हैं दुसरो की वजह से अफ़सोस खुद से प्यार करने का किसी के पास टाइम नहीं हैं |
अपनेआप से प्यार करना सीखिए क्युकी हर कोई आपका साथ छोड़ सकता हैं लेकिन आप खुद अपना साथ कभी नहीं छोड़ सकते इस पोस्ट में आपको “Self love quotes in Hindi” मिलेगा जो आपको मोटीवेट करने क साथ Self-love आपको अपने प्रति देखने का नज़रिये को बदल देगा!
111+ Self Love Quotes in Hindi |
इसके साथ ही “Self Love Quotes in Hindi for Instagram” भी
हैं, जिसे आप अपने इंस्टाग्राम या फेसबुक कैप्शन पे लिख सकते हैं।
- 144+ Krishna Quotes in Hindi
- 107+ Happy Quotes in Hindi
- 230+ Life Quotes in Hindi
- 201+ Motivational Quotes in Hindi
{tocify} $title = {Table of Contents}
Self
Love Quotes in Hindi :- Best Quotes for you
यहाँ पे कुछ ”
Self Love Quotes in Hindi “ की लिस्ट हैं, जो आपको खुद से प्यार करने में आपकी हेल्प करेगा और आपकी नज़रो में आपकी
value बढ़ने में आपकी हेल्प करेगा|
Self Love Quotes in Hindi |
मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में, अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ।
तलाश
मेरी
खत्म
होती
नहीं,
मैं
हर
रोज़
खुद
में
खुद
को
ढूंढता
हूँ।
खुद को खोके किसी को पाने में जो मजा है, वह मजा हमको नहीं चाहिए|
दूसरों से प्यार करना कितना आसान होता
है खुद से प्यार करना इतना मुश्किल क्यूँ ?
गलती इंसानों से ही होती है। आप एक इंसान हैं, तो अपनी गलतियों को भुलाकर इससे कुछ सीखिए और आगे बढ़ते रहिए |
क्या बताएं खुद से कितना इश्क करते हैं
यूं समझिए कि तनहाई में ज्यादा खुश रहते हैं |
सूरज और चांद की ख्वाहिश नहीं
मुझे, जहां दिल को सुकून मिले वहीं मेरे खुदा का दर है।
ये
दुनिया तो करना चाहेगी तुम्हारे जज़्बातों के साथ व्यापार ,इन व्यापारियो के बीच तुम
अपनी और सिर्फ अपनी शर्तो पर जीना।
Self Love Quotes in Hindi |
ज़िंदगी
की ठोकरों ने कितना समझदार बना दिया की जमाने की नफरत ने ही खुद से प्यार करना सीखा
दिया |
अहंकार; गुस्सा
और आत्म सम्मान की वजह से प्यार करने वालों को दूर होना पड़ता है |
आपके स्वभाव
और संस्कार पर निर्भर होता है, कि आपको कितना सम्मान मिलना चाहिए |
ज़िन्दगी में
हमेशा स्प्रिंग जैसा बनने की कोशिश करो, ज़माना जितना दबाएगा आप उतनी लम्बी छलांग मारोगे|
भले ही आपके
जीवन में कितनी ही मुश्किल क्यू ना हो,आपको अपना आत्मविश्वास और धैर्य नहीं खोना चाहिए
|
खुद को खुद
ही संभालना होगा, यह दुनिया है साहिब, यहां पानी की तरह खुद को हर आकार में ढालना होगा।
मैं खुश होता
हूँ जब कोई मेरी कमियों को दिखाता है क्योंकि वो मेरी जिन्दगी को बहुत खूबसूरत बनाता
है |
Self Love Quotes in Hindi |
खुद से प्यार करना बहुत ज़रूरी है साहब नहीं तो ये दुनिया नफरत के काबिल भी नहीं छोड़ेगी |
Self Love Quotes in Hindi for Girls
यहाँ पे कुछ “Self Love Quotes in Hindi for girls “ की लिस्ट हैं,
जो लड़कियों के खुद के प्रति नज़रिये को बदल देगा और उन्हें ये एहसास दिलेगा की self
love और self respect सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट इससे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट
और कुछ नहीं।
Self Love Quotes in Hindi |
खटकती हूँ मैं इस दुनिया की
नजरों में क्यूंकी में दुनिया के इशारो पर नहीं बल्कि खुद की शर्तो पर चलती हूँ ।
छोटी सी तो ज़िंदगी है उसमे भी ये सोचू
की कौन क्या सोचेगा बिलकुल भी नहीं मैं वही करूंगी जो मेरा दिल मुझ से कहेगा |
कई बार टूटी हूं, तब जाकर यह समझ आया
है कि खुद से प्यार करना समय की जरूरत नहीं, जिंदगी जीने की पहली शर्त होती है।
मेरी पसंद है शांत रहना, इसे मेरी कमजोरी
मत समझना |
Also read – 230+ Special Life Quotes in Hindi
मैं अपनी तारीफ खुद ही कर लेती हूँ क्योंकि
जमाने को रोक ही नहीं सकती अपनी बुराई करने से।
सभी को खुश तो भगवान भी नहीं रख सकता
फिर आप तो केवल एक इंसान हैं।
Self Love Quotes in Hindi |
राज तो हमारा हर जगह है पसंद
करने वालों के दिल में और नापसंद करने वालों के दिमाग में |
जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे उस दिन
सबका गुरुर तोड़ देंगे।
घमंड नही है बस जहां दिल नही करता वहां
बात नही करती।
आप पेशे से ठेकेदार हैं क्या? सबकी खुशियों
का ठेका जो लिए बैठे हैं।
कौन क्या सोचता है, इसकी परवाह आप न
कीजिए। लोगों की सोच पर आपका कोई नियंत्रण नहीं है।
खुद को खुद ही जीना सिखाया है मैंने,
क्या कहूं कि कैसे गमों को गले लगाया है मैंने।
उन लोगों का दुनिया की नजरों में खटकना
लाजमी है, जो दुनिया के कहने पर नहीं अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं।
Self Love Quotes in Hindi |
लोगों के मेरे खिलाफ होने से मुझे फर्क नहीं पड़ता। जलते हैं लोग, क्योंकि मेरा मालिक मुझे किसी के आगे झुकने नहीं देता।
मैं उस दरख्त की तरह हूं, जिसके पत्ते
रोज गिरकर जमीन पर बिखर जाते हैं, लेकिन वह हवाओं से अपना रिश्ता कभी नहीं बदलता।
में हर मुसीबत से लड़ जाती हु ,इसीलिए
जीवन में आगे बढ़ जाती हु |
गैरों
से प्यार करके ही इंसान रोता है, इतना प्यार कभी खुद से नहीं होता है |
Self Love Quotes in Hindi for Instagram
ये रहे आपके लिए 10+ “Self
Love Quotes in Hindi for Instagram” जिसे आप इंस्टाग्राम कैप्शन पे लगा सकते हैं।
Self Love Quotes in Hindi for Instagram |
एक पतंग की तरह उड़ना सीखो, जो उड़ती तो आजाद है, लेकिन संस्कारों की डोरी साथ लेकर।
किसी और से क्या मोहब्बत करूं, इन दिनों
खुद से ही फिर जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं |
हम किसी से नफरत नहीं करते हैं क्यूंकी
माफ करके भूल जाने मे जो मज़ा वो नफरत मे कहाँ ।
सभी की खुशियों का ख्याल रखते-रखते हम
बड़े हो जाते हैं, फिर एक दिन अचानक ही अपनी खुशी गायब हम पाते हैं।
आपका अनुभव ही आपको एक बेहतर इंसान बनाता
है, इसलिए अनुभव लेते रहिए और जिंदगी जीते चलिए।
भले ही मैं जिंदगी की दौड़ में सबसे पीछे
रह गया/गयी हूं, लेकिन उन्होंने मुझसे मेरी जीत छीनी है, जीतने की मेरी हिम्मत नहीं।
खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार हो
जायेगा, ख़ुशी का एहसास ही तो जीने का असली मजा लायेगा |
नहीं चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं
भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं |
फूल बनकर क्या जीना मुरझा गए तो मसल
दिए जाओगे पत्थर बन के जियो कभी तराशे गए तो भगवान कह लाओगे |
अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाले भी
गजब शान रखते हैं,व्यापारियों की इस भीड़ में अपनी अलग पहचान रखते हैं।
Self Love Quotes in Hindi for Instagram |
खुद से इतना प्यार करो की कोई तुम्हें तुमसे जुदा न कर सके
दुसरो को जानना ज्ञान है और स्वयं को जानना आत्मज्ञान ।
आत्म-सम्मान की अहमियत वो जानते हैं,
जिन्होंने मंज़िल तक पहुँचने के लिए किसी की सीढ़ियों का सहारा न लिया हो |
रिश्ते भी वही अच्छे लगते हैं, जहाँ
सम्मान होता है एक दूसरे के लिए,और जहाँ सम्मान नहीं होता,वहाँ रिश्ते नहीं होते
Self Love Quotes in Hindi for Instagram |
अभिमानी व्यक्ति सभी की तुलना में खुद
को बड़ा समझता है, और स्वाभिमानी व्यक्ति सबको बराबर समझता है।
अपने किरदार की हिफाजत जान से भी बढ़कर किजिए., क्योंकि इसे जिंदगी
के बाद भी याद किया जाएगा।
जब चलना है अपने पैरों पर तो भरोसा क्यूँ
करना गैरों पर?
एक दिन मैं उठा और महसूस किया कि मैं किसी के लिए नहीं बना हूं,
मेरे लिए ही बना है। मैं अपना हूं |
Self Love Quotes One line in Hindi
“Self Love Quotes one line in
Hindi” की लिस्ट जिसपे 10+ quotes हैं जिसे आप पढ़ भी सकते हैं
और साथ ही अपने status पे भी लगा सकते हैं |
Self Love Quotes One line in Hindi |
जब खुद को पता होता है कि मैं सही हूँ, तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है |
जिससे कोई उम्मीद नही होती, अक्सर वही
लोग कमाल करते हैं |
कई अच्छी आदतें है मेरी, जिनकी वजह से
में अकसर ही मुसीबत में पड़ जाता हूँ |
दूसरों को खुश करने के लिए अपने मूल
सिद्धांतों से समझौता न करें, अपने स्वाभिमान की रक्षा करें |
खुद से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता।
Also read – 144+ Beloved Lord Krishna Quotes in Hindi
अपनी ज़िंदगी के महाभारत का मैं खुद ही
कृष्ण और अर्जुन हूँ।
पहले अपने आप को जानिये, दुनिया का पता
खुद व खुद चल जायेगा।
ना निभा पाये दोस्ती कोई तुम्हारे जैसी
बन कर खुद के ही दोस्त तुम देना जमाने में मिसाल ऐसी।
महान कार्य करने के लिए, आत्मसम्मान
पहली प्राथमिकता हैं |
Self Love Quotes One line in Hindi |
काबिल लोग ना तो किसी से दबते है और नाही किसी को दबाते है |
जहा दुसरो को समझाना मुश्किल
हो जाता हैं, वह खुद को समझ लेना बेहतर होता हैं |
क्यू मांगु इस दुनिया में किसी का साथ
जब आए थे अकेले और जाना भी है अकेले |
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती
है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है |
कोई दूसरा आपके साथ हो या ना हो, आप
खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे।
आपका दिमाग जिस चीज को कल्पना करता है,
उस वो हासिल कर सकता है |
Self Love Quotes One line in Hindi |
आत्म सम्मान ऐसा होना चाहिए की, किसी की मदद
करते वक़्त हमेशा आगे रहे, और मदद लेते वक़्त हमेशा पीछे |
खुशहाल जिंदगी के दो ही रास्ते दुर से
नमस्ते चलो अपने रास्ते |
मेरा पसंदीदा एक शख्स है,जिससे मैं
हर दिन आईने के सामने मिलता हूँ।
Inspiring Self love Quotes in
Hindi
यहाँ पे “Inspiring Self
love Quotes in Hindi” की लिस्ट हैं जो आपको Inspire करने के साथ साथ Motivate
भी करेगी |
Inspiring Self love Quotes in Hindi |
अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो, कि जो तुम्हें,खोएगा,एक दिन जरूर रोएगा|
कभी भी दूसरों से तुलना कर के आप अपनी
कीमत कम मत किया कीजिए, आप अनमोल है हमेशा याद रखिये।
अगर आपको अपनी काबिलियत का अंदाज़ा नहीं
होगा, तो दूसरे इसका फायदा उठाएंगे।
बड़ी मुश्किल से उसकी यादों को भुलाया
है, मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने खुद को जीना सिखाया है |
भरोसा भी बड़ी अजीब चीज है। खुद पर करो
तो यह आपकी सबसे बड़ी ताकत है और दूसरों पर करो, तो यही आपकी सबसे बड़ी कमजोरी भी है।
पूरे ब्रह्मांड में किसी और की तरह,
आपको भी अपने आप को प्यार और आत्म सम्मान देने का अधिकार है |
जो Emotions से लड़ना सीख गया, समझों वो जिंदगी जीना सीख गया |
Inspiring Self love Quotes in Hindi |
मुश्किलों में कोई साथ न दे
तो मायूस न होना, इस जिंदगी में खुद से बढ़कर कोई हमराही नहीं।
परवाह ना करो,
चाहे सारा जमाना खिलाफ हो, चलो उस रास्ते पर जो सच्चा और साफ हो।
समाज के डर
से फैसले मत बदलना क्योंकि समाज सिर्फ नसीहत देता है खाने को रोटी नहीं |
हर कोई अपने
आप में एक आईने सा है, लोग आपकी उतनी ही इज़्ज़त करेंगे जितनी आप अपनी इज़्ज़त करेंगे
|
Inspiring Self love Quotes in Hindi |
लोगो
की नज़र में अच्छा बनना फितरत नहीं है हमारी, बस भगवान की नजर में कभी भी न गिरू यही
कोशिश है हमारी।
हम जैसे भी
हैं अच्छे हैं, बेईमानी की शानो-शोहकत की चकाचौंध से दूर बेनामी ही अच्छे हैं |
आशावाद वह विश्वास
है, जो उपलब्धि की तरफ ले जाती है। बिना आशा और आत्मविश्वास के बिना कुछ भी नहीं किया
जा सकता है।
अकेले रहने में कभी मत डरना, क्योंकि बाज हमेशा अकेले उड़ता है और कबूतर झुंड में |
जब थक जाओ तो आराम कर लो लेकिन कभी हार मत मानो।
Inspiring Self love Quotes in Hindi |
जो
इंसान खुद की गलतियों के लिए खुद से लड़ता है, उस आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है
|
Attitude Self respect Quotes in
Hindi
ऐटिटूड होना बहुत जरुरी हैं वरना लोग अच्छाई का फायदा उठा लेते हैं और हम कुछ नहीं कर पाते इसलिए हम आपके लिए “Attitude Self respect Quotes in hindi” लेकर आये जिसे पढ़कर आपको काफी अच्छा feel होगा और positive
attitude भी आएगा
Attitude Self respect Quotes in Hindi |
माना कि तू खूबसूरत है बहुत
पर तेरी खूबसूरती इतनी भी नही की मे उसके लिए अपने आत्मसम्मान से समझौता कर लूँ।
घमड़ी नहीं हूँ साहब, बस जहाँ दिल न
लगे वहाँ बात करना आदत नहीं है मेरी ।
एहमियत खुद की खुद के नजरों में होनी
चाहिए, क्योंकि दूसरों की नजरें हालात देखती हैं |
उसकी इज्जत कभी मत करो, जो आपकी इज्जत
नहीं करता, उसे अहंकार नहीं कहते, उसे आत्म-सम्मान कहते हैं।
खुद को खुद ही संभाल कर चले, बारिश भी
गिरी है, और कुछ लोगों की सोच भी।
खुद से इतना प्यार करो की कोई तुम्हें
तुमसे जुदा न कर सके दुसरो को जानना ज्ञान है और स्वयं को जानना आत्मज्ञान ।
Attitude Self respect Quotes in Hindi |
अपनी औकात भूल जाऊ इतना अमीर
भी नही हू मै, और कोई मेरी औकात बताए इतना फकीर भी नहीं हू मै।
मुझे हज़ारों की भीड़ से कोई फर्क नहीं
पड़ता, अगर हुंकार भरोगे तो, ललकार लाज़मी है।
Also read – 107+ Happy Life Quotes in Hindi
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है पर
दहशत हमेशा शेर की ही रहती है।
कुछ तो हूँ मैं.
नहीं बनाता खुदा कोई भी फ़ालतू चीज़।
Attitude Self respect Quotes in Hindi |
दूसरों के दिल से उतरने पर उतने घाव नहीं आते, जितने अपनी नज़रों से नीचे गिरने पर आ जाते हैं |
तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे, मेरी
जरमी को मेरी कमजोरी मत समझना नजर झुका कर चलता हूं तो सिर्फ खुदा के डर से।
जिन्दगी की दौड़ में मुझे गिराकर भागने
वालो, तुम मुझसे जीत का एक पल छीन सकते हो, जितने का मेरा हौंसला नहीं |
जब मुझे यकीन है की मेरा रब मेरे साथ
है, तो क्या फर्क पड़ता है की कौन मेरे खिलाफ है |
जो खुद को खुद पर खर्च करते हैं, दुनिया
वाले उन्हें गूगल पर सर्च करते हैं |
बचपन में सभी सिर्फ अपनी परवाह करते
है इसलिए जरूरत से ज्यादा खुश रहते है |
Attitude Self respect Quotes in Hindi |
अपने जीवन को
बेहतर बनाने के लिए सही व्यक्ति की तलाश करना बंद करें और आईने में एक नज़र डालें।
Conclusion:- Self Love Quotes in Hindi
बहुत
बहुत धन्यवाद् आपका इस पोस्ट को पढ़ने के लिए, मुझे पूरी आशा हैं की अपने “Self Love Quotes in Hindi” से काफी कुछ सीखा होगा और आपको हमारा ये पोस्ट कैसा
लगा Comment करके जरूर बताइएगा।
इस “Attitude Self respect Quotes in Hindi” को अपने प्रियजनों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा। comment
करके feedback जरूर दीजिएगा आपका feedback हमारे लिए बहुत मददगार साबित होती
हैं|
धन्यवाद आप सभी का Self Love Quotes in Hindi को पढ़ने के लिए।
Want more Motivational Quotes & Captions? Click below to browse our whole collection of Motivational Quotes & Captions.