Breakup का दर्द बहुत गहरा होता हैं , लेकिन ब्रेकअप इंसान से होता हैं खुद से नहीं, लोग प्यार में धोखा खाने के बाद जीने की उम्मीद छोड़ देते हैं, लेकिन आपकी ज़िन्दगी से बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता, न कोई इंसान और नाही कोई चीज।
में आपके लिए “ Breakup quotes in hindi” जिसे पढ़कर आपको काफी हेल्प मिलेगी और साथ ही जो नेगेटिविटी होगी आपके दिमाग में वो भी दूर होगी।
इसके साथ ही “Breakup Motivation Quotes in Hindi” भी हैं जो आपको काफी मोटीवेट करेगा।
Breakup Quotes in Hindi: Best Quotes for you
बात करने से हर मुश्किल आसान होती है, पर तुम्हे गलत फैमियों में रहना पसंद है, इसलिए दूरियां बरक़रार रखी है।
अगर रिश्तों को बचाने की जरूरत पड़े, तो समझ लो की वो रिश्ता कब का टूट चूका है।
छोड़ दिया सबको बिना वजह परेशान करना, जब कोई अपना समझता ही नहीं, तो उसे अपनी याद दिलाकर क्या करना।
किसी की अच्छाई का इतना फायदा मत उठाएँ की, वो बुरा बनने के लिए मजबूर हो जाये, याद रहे बुरा वही बनता है,,जो पहले अच्छा बनकर टूट चुका होता है।
कभी किसी से बात करने की आदत मत बना लेना, क्योंकि जब वह बात करना छोड़ देता है, तो जीना मुश्किल हो जाता है।
ज़िंदगी में दो चीजे हमेशा टूटने के लिए ही होती है, साँस और साथ, साँस टूटने से तो इन्सान एक बार मरता है, पर किसी का साथ टूटने से, इन्सान बार-बार मरता हैं।
कैसे कह दूँ कि बदले में कुछ नहीं मिला, सबक भी कोई छोटी चीज तो नहीं है।
फासले इतने नहीं होते, अगर पहले ही फैसला किया होता।
Heart Touching Breakup Quotes in Hindi
हम आपके लिए दिल को छू जाने वाले “Heart Touching Breakup Quotes in Hindi” लाये हैं।
उम्मीद हैं की आपको “Breakup Quotes in Hindi” पसंद आएँगे। इन ब्रेकअप कोट्स को आप अपने watsapp पे लगा सकते हैं।
भुला दूंगा तुझे ज़रा सब्र तो कर, तेरी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा ही।
नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा, जा इजाजत है ज़माना आजमा ले।
रात खामोश सी चुपचाप हैं, शोर तेरी यादों का बेहिसाब हैं।
आज़ाद कर दिया है हमने भी उस पंछी को, जो हमारी दिल की कैद में रहने को तौहीन समजता था।
जो भी आता है, एक नयी चोट देकर चला जाता है, माना मजबूत हूँ मैं, लेकिन पत्थर तो नहीं।
बेपनाह मोहब्बत का, आखरी पड़ाव बस एक ख़ामोशी।
कुछ राज़ तो क़ैद रहने दो मेरी आँखों में, हर किस्से तो शायर भी नहीं सुनाता है।
पूछा किसी ने की, याद आती है उसकी, मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो ज़िंदा हूँ।
Breakup Quotes in Hindi for Boyfriend
तकलीफ तो हर किसी को होती हैं, जिसे आप जान से ज्यादा चाहो और वो आपको छोड़ दे तब तकलीफ तो होगी ही।
अगर आपका भी दिल आपके बॉयफ्रेंड ने तोडा हैं तो निश्चिन्त रहे, हम आपके लिए “Breakup quotes in hindi for boyfriend “ लेकर आए हैं।
ये ब्रेकअप कोट्स आपको मायूस तो करेंगे लेकिन उसके साथ ही आपको सुकून भी देंगे।
उसे क्या फर्क पड़ता है बिछड़ने का ,सच्ची मोहब्बत तो मेरी थी, उसकी तो नही ।
अच्छा हुआ तुमने ठुकरा दिया, मोहब्बत चाहिए थी, तुम्हारा एहसान नहीं ।
हमने तो तुम्हें तभी भुला दिया जब तुम किसी और के हो गाये, मगर ये बात ये दिल नही समझता।
जिसको आज मुझमे हज़ारो गलतिया नज़र आती हैं, कभी उसी ने कहा था कि तुम जैसी भी हो मेरी हो ।
गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में, महसूस तक न होने दिया की वो बिछड़ने वाला है ।
वो मुझसे दूर रहकर खुश है, तो रहने दो उसे, मुझे चाहत से ज्यादा उसका मुस्कुराना पसंद है ।
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार से, अगर मैं तेरे ही अंदाज में तुझसे बात करुं।
तुम कभी नहीं चाहते कि मैं रोऊं फिर तुम क्यों चले गए।
याद करोगे एक दिन मुझे ये सोच कर की क्यों नहीं कदर की मैंने उसके प्यार की।
Breakup Motivation Quotes in Hindi
कई लोग ब्रेकअप के बाद पूरी तरह से टूट जाते हैं और अपनी जान को ख़त्म करने का सोचते है।
क्यूंकि हमारे लिए अपनी ज़िन्दगी से ज्यादा कोई इंसान जरुरी हो जाता हैं।
छोड़ दिया है किस्मत की लकीरों पर यकीन करना, जब लोग बदल सकते है, तो किस्मत क्या चीज है।
जो अपने है वो कभी दूर नहीं जाते और जो दूर चले गए वो कभी अपने थे ही नहीं, इसलिए ज़िंदगी से गए लोगो को बीते मौसम की तरह भूल जाना बेहतर है।
जितना समय आप अपने प्यार को बचाने में लगाते हो, उतना वक्त अपनी पढ़ाई और Goals में लगाओ, एक दिन वही प्यार आपके पीछे घूम रहा होगा।
उसकी यादों को बुरा मत कहो, जो आपको दर्द पहुँचती है, उसकी कद्र करो क्यूंकि यहीं यादें कुछ कर दिखाने जुनून जगाती है।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है, रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है, हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त, हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
कभी किसी की भावनाओं के साथ मत खेलो, हो सकता है आप ये खेल जीत जाए, पर उस इंसान से आप हमेशा के लिए हार जाओगे।
एक बात बोलू इस दुनिया में सब कीमती है, पाने से पहले और खोने के बाद।
खुद को व्यस्त रखना सीखो, क्योंकि चिंता करने से कुछ नहीं मिलता, जो थोड़ी खुशी होती है, वह भी दूर हो जाती है।
दर्द आपको मजबूत बनाता है, डर आपको बहादुर बनाता है, और दिल टूटना आपको समझदार बनाता है।
तूने मेरे सच्चे प्यार का इस्तेमाल किया कुछ टाइम बिताने में, अब मैं तेरी यादों इस्तेमाल करूंगा खुद को जिताने में।
वक्त उसी को दो जो आपके वक्त की कद्र करे, वरना वक्त निकल जाने पर, उसे आपके वक्त की कद्र ना रहेगी।
Breakup Quotes in Hindi for Girlfriend
जब कोई लड़का किसी लड़की के लिए आंसू बहा दे, उसे खुद से भी ज्यादा प्यार करे और जब वो छोड़कर चली जाये या धोखा दे जाए तो बहुत तकलीफ होती हैं।
नीचे की लिस्ट में आपको “Breakup quotes in hindi for girlfriend” मिलेंगे जिसे पढ़कर आपको सुकून भी मिलेगा और साथ ही आपकी खोयी हुई ख़ुशी भी लौट आएगी।
Breakup Quotes in Hindi for Girlfriend |
कसूर उनका नहीं हमारा ही था, हमारी चाहत ही इतनी थी की उनको गुरूर आ गया।
याद रखना फिर से लौटूँगा उसी महफिल में अंदाज़ वही होगा, बस किरदार बदल चुका होगा।
शायद तुम्हारे काफी नजदीक पहुँच गया था मैं, इसलिए तुमसे दूर होने में इतनी तकलीफ हो रही है।
सांस भी लूँ तो उसकी महक आती है, उसने ठुकराया है मुझे इतने करीब आने के बाद।
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।
प्यार तो बेशक दिल से ही होता है ,पर कुछ लोग इसमें भी दिमाग लगा लेते है।
वो भी एक ज़माना था, जब तेरे मुँह से किसी और का नाम सुनना भी बर्दाश्त नहीं होता था, ये भी एक ज़माना है, जब तुझे किसी और के साथ बर्दाश्त कर रहे है।
मुझे पत्थरदिल बनाने में उसका बहुत बड़ा हाथ हैं, जिसे में फूल दिया करता था।
नफ़रत नहीं है तुमसे, लेकिन अब मोहब्बत भी नहीं है, बिछड़ने का गम बहुत है, मगर अब मिलने की चाहत भी नहीं है।
ठीक लिखा था मेरे हाथ की लकीरों में, तू अगर प्यार करेगा तो बिखर जायेगा।
माना कि मैं “अमीर” नही हूँ, यह बात SACH हैं, लेकिन अगर कोई अपना बना ले तो,उसका हर “गम” ख़रीद सकता हूँ
मत पूछना कभी दोबारा, कि तुम मेरे क्या लगते हो, जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है, वैसे मेरी साँसों के लिए तुम जरूरी हो।
मुझे छोड़ कर अगर तुम खुश हो, तो मैं दुआ करूंगा, कि में तुम्हे कभी भी न मिलु।
Breakup Quotes Shayari in Hindi
शायरी हर किसी को पसंद आती हैं, खासकर जब हम दुखी होते हैं तब दर्द भरी शायरी हम काफी पसंद करते हैं।
नीचे लिस्ट में 10+ “Breakup quotes shayari in hindi” हैं जो आप अपने स्टेटस पे लगा सकते हैं।
सोचा ही नहीं था, जिंदगी में ऐसे भी फ़साने होंगे, रोना भी जरुरी होगा,आँसू भी छुपाने होंगे।
वह कहकर गया था की में लौटकर आऊँगा,में इंतज़ार न करती तो क्या करती,वह झूठ भी बोल रहा था बड़े तस्सल्ली से, में ऐतबार न करती तो क्या करती ।
इंतजार की घड़ियाँ अब ख़त्म हो गई है, अकेले रहने की आदत हमे हो गई है, न करेंगे कभी हम शिकायत तुझसे, क्योंकि तन्हाइयों से अब हमे मोहोब्बत हो गई है ।
हमने सिर्फ अपने आंसूऒ की वजह लिखी है, पता नहीं लोग क्यों कहते है, वाह क्या शायरी लिखी है ।
तू मत कर मुझे माफ़ में गुन्हेगार ही रहना चाहता हूँ, क्युकी में इस बार रोया हूँ और नहीं रोना चाहता हूँ ।
इतना रूलाया किसी ने मुस्कुराना भूल गयें, दिल तोड़ा कि दिल लगाना भूल गये, दुनिया ने इतने फरेब दियें रिश्तों के नाम पर, अब किसी को अपना बनाना भूल गयें।
किसी को फूलों में ना बसाओ, फूलों में सिर्फ सपने बसते है ,अगर बसाना है तो दिल में बसाओ, क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है।
तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी, आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं, हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं, जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं|
तकलीफ इस बात का नहीं कि तूने अलग दुनिया बसा लिया, तकलीफ इस बात की हुई, की तूने बताना भी जरूरी नहीं समझा ।
उसकी यादों को किसी कोने मे छुपा नहीं सकती, उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकती,मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाती,लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकती ।
अगर वह खुश है देखकर आँसु मेरी आँखों में, तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे, तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए, लेकिन उस की तरफ नजर उठाना छोड़ देंगे ।
अहसास बहुत होगा जब छोड़ के जायेंगे, रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएंगे, जब साथ ना दे कोई तो आवाज हमें देना, आसमा पर भी होंगे तो लौट आएंगे ।
जो भी मांगो सब कुछ मिल जाता है, सिर्फ जिसे दिल से चाहो वही नहीं मिलता है।
सिर्फ एक गलत फेहमी थी हमें, के जब भी तुम्हें समझा तो अपना ही समझा।
Friendship Breakup Quotes in Hindi
गलत कहते हैं लोग की दोस्ती कभी धोखा नहीं देती, जितनी तकलीफ lovers का रिश्ता टूटने पर होता हैं उससे कई गुना ज्यादा तकलीफ दोस्ती टूटने पर होती हैं।
अगर आपके आपकी दोस्ती टूट चुकी हैं या आपके दोस्त ने आपको धोखा दिया हैं तो हमारे पास आपके लिए “Dosti Breakup status in Hindi” और “friendship Breakup quotes in hindi” हैं।
Friendship Breakup Quotes in Hindi |
2. वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले।
3. अपनो के ताने, दोस्तों के बहाने, और गम भरे गाने जरुरत पड़ने पर बस यही सुनाई देते हैं दोस्त।
5. दुश्मनों से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं वो लोग, जो दोस्त बनकर आपको धोखा देते हैं।
6. दोस्तों पर आँख बंद कर भरोसा किया था, उन्होंने ज्यादा वक़्त नहीं लगाया मेरी आँखे खोलने में।
7. कुछ मतलबी लोग, दोस्ती को सिर्फ हेल्पलाइन नंबर समझते हैं, जब जरूरत पड़ी, तो कांटेक्ट कर लेते हैं, जब जरूरत ना पड़े , तो भूल जाते है।
10, मतलबी दोस्त की एक पहचान होती है वह आपसे मतलब आने से पहले नहीं मिलेगा और ना ही मतलब पूरा होने के बाद मिलेगा।
11. अच्छा हुआ की मुसीबतें आ गई वरना पता ही नहीं लगता की अपना कौन है और पराया कौन।
12, भीड़ में दोस्तों की ”पहचान” नहीं होती, पहचान तो तब होती है जब आप “जीवन” में खुद को अकेला पाते हो।
13. जो दिल से न हो, ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए, जो मुसीबत में साथ न दे, ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए।
14. लोगों को अजनबी बनाकर रखना अच्छा होता है, जब दोस्त बनकर धोखा देता है, तो दर्द होता है।
15. अब दोस्त भी अजनबी की तरह बर्ताव हमसे करने लगा है, लगता है वो किसी और के साथ अब दोस्ती निभाने लगा है।
16. वक्त कितना भी बुरा हो, गुज़र ही जाता है, हर किसी की असलियत दिखा ही जाता है।
17. दिल जहां भर जाते हैं, वहां बहाने कुछ ना कुछ मिल ही जाते हैं।
Conclusion:- Breakup Quotes in Hindi
मुझे उम्मीद हैं की आपको “Breakup quotes in Hindi” पसंद आया होगा और “Breakup shayari in hindi” से आप मोटीवेट होने के साथ कुछ सीखे भी होंगे।
Commment करके जरूर बताइएगा की आपने इन कोट्स से क्या सीखा, और Feedback जरूर दीजिएगा क्यूंकि आपका फीडबैक हमे काफी हेल्प करता हमारी मिस्टेक्स को सही करने के लिए।