दुःख हर किसी के जीवन में दुःख तो होता ही हैं, लेकिन हम उस दुःख का सामना कैसे करते हैं ये हमपे निर्भर करता हैं। जब भी हमारे जीवन में दुःख आता हैं, हम भगवन को दोष देना शुरू कर देते हैं।
लेकिन हम ये भूल जाते हैं की भगवान हमे दुःख देकर कमज़ोर नहीं बल्कि मज़बूत करना चाहते हैं। हम सिर्फ खुश रहना पसंद करते है।
हमारे जीवन में जब ख़ुशी आती है तब हम कहते हैं की हमारी वजह से ख़ुशी आई हैं, लेकिन जैसे ही दुःख आता हैं हम भगवान को दोष देना शुरू कर देते हैं की भगवान की वजह से हमारी लाइफ में प्रॉब्लम हैं।
हमने हिंदी में कुछ सबसे लोकप्रिय “Sad Life Quotes in Hindi” की एक सूची तैयार की है। “Sad Quotes in Hindi” इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय कोट्स में से एक हैं।
ये quotes इस बारे में हैं कि जीवन कितना दयनीय हो सकता है और दर्द और पीड़ा से भरी दुनिया में रहना कितना कठिन है। वे इस बारे में बात करते हैं कि हमें अपने जीवन के हर पल की सराहना कैसे करनी चाहिए।
“Sad Motivational Quotes in Hindi” आपको मोटीवेट करेंगे और आपको पता चलेगा की जीवन में दिक्कत हर किसी के आती हैं, लेकिन हमे उससे उदास नहीं होना चाहिए बल्कि खुद को मोटीवेट करके आगे बढ़ना चाहिए।
कहते हैं की जीवन में सुख आए तो घमंड मत करो और दुःख आए तो डिप्रेशन में मत जाओ, क्यूंकि जीवन में सब कुछ अस्थायी (temporary)
हैं दुःख आया हैं तो सुख भी आएगा और सुख आया है तो दुःख भी आएग।
हमे हर परिस्तिथि के लिए त्यार रहना चाहिए, तभी हम आगे बढ़ पाएंगे अगर हर बात पे रोने लगे या डिप्रेशन में जाने लगे तो हम कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
ये “Sad Life Quotes in Hindi” आपकी काफी मदद करेंगी मोटीवेट होने के लिए।
You may like –
Table of Contents
Sad Life Quotes in Hindi
ज़िन्दगी में प्रोब्लेम्स तो हर किसी के होते हैं, कई बार ऐसा होता हैं की हम अपनी बात दुसरो के सामने रख नहीं पाते ये सोचकर की लोग क्या कहेंगे।
यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो निश्चिन्त रहिये, हम इस आर्टिकल में आपके लिए बेस्ट Sad Life Quotes in Hindi लेकर आए हैं।
जिसे आप इसे सोशल मीडिया पे शेयर कर करके अपनी फीलिंग्स औरो के सामने रख सकते हैं।
ये दुनिया है साहेब यहाँ लोग, गले मिलकर पीठ पर छूरा भोकते हैं।
ना जाने कौन से मोड़ पर ले आयी है ये ज़िन्दगी, ना रास्ता है ना मंजिल है, बस जिए जा रहे हैं।
नफरत नहीं है, किसी से, बस अब कोई अच्छा नहीं लगता।
दर्द दो तरह के होते है,
एक वो जो आपको तकलीफ देता है,
दूसरा वो जो आपको बदल देता है।
थोड़ा तो तमीज़ से पेश आ ऐ जिंदगी, मेहमानों से ऐसा बर्ताव कौन करता हैं ?
कोई अपना नहीं होता सब खुद मे ही व्यस्त रहते हैं, बिना किताब के जो सब कुछ सिखा दे, उसे ही जिंदगी कहते हैं।
अपनी मर्जी से भी दो चार कदम चलने दें ऐ-जिन्दगी, तेरे कहने पे तो बरसों चलें हैं।
भूलने वाली बातें याद हैं, इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है।
मैंने अक्सर उन दुकानों को भी लूटते देखा हैं, जो दिनभर ताले बेचा करते हैं।
जिंदगी में जो हम चाहते हैं, वो आसानी से नहीं मिलता। लेकिन जिंदगी का सच यह है, कि हम भी वही चाहते हैं, जो आसान नहीं होता।
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे, कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूँ।
ज़िन्दगी ने बहुत सारे तजुर्बे दिए मगर, जिन्होंने तजुर्बे दिए वो अपने ही थे।
अगर क़िस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ का होता, तो मेरी ज़िन्दगी में एक भी ग़म न होता।
अजीब है, तेरी दुनिया के लोग ऐ खुदा, जिसको जितनी इज्जत दो वो उतने ही दुख देता है।
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट, हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।
Sad Life Captions for Instagram in Hindi
आज कल सोशल मीडिया का ज़माना हैं इंसान जो भी काम करता हैं या जो वो फील कर रहा होता हैं, वो उसे सोशल मीडिया पे सहरे जरूर करता है।
तो इसीलिए हम Sad Life Captions for Instagram in Hindi लेकर आए हैं, जिसे आप अपने instagram captions लगा सकते हैं।
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को, अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले।
ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसलिए उस इंसान के साथ ज्यादा वक़्त बिताओ, जो आपको हर वक़्त ख़ुशी औरप्यार देना चाहता हो।
हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको, पर तुमने तो इतना भी ना पूछा की खामोश क्यूँ हो ?
सिर्फ इसलिए कि मैं अपनी परेशानियों को अच्छी तरह से सहन कर सकता हूं इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे कुचलने का भार महसूस नहीं होता है।
वह कभी मेरा नहीं था, लेकिन उसे खोने से मेरा दिल टूट गया।
सुनने मे आया है ,मतलब मे बहुत वजन होता है, मतलब निकलने के बाद ,हर रिश्ता बदल जाता है।
हर रोज एक नई तकलीफ ,हर रोज एक नया गम, कब यह ऐलान होगा कि, अब मर ही गए है हम।
ना कोई वादा रहा ना कोई हिस्सा रहा, में टूट कर बिखरता रहा यही मेरी किस्सा रहा।
मुझे लगा कि मैंने तुम्हें खो दिया है, लेकिन तुम तो मेरे कभी थे ही नहीं।
कुछ तारीखें बीतती नहीं, तमाम साल गुज़रने के बाद भी।
काश मैं आपको अनदेखा कर पाता जैसे आप मुझे अनदेखा करते हैं।
हर दिल में दर्द होता है। बस इसे व्यक्त करने का तरीका अलग है। मूर्ख इसे आँखों में छिपाते हैं, जबकि प्रतिभाशाली इसे अपनी मुस्कान में छिपाते हैं।
किसी ऐसे का इंतज़ार करना जो आपको खुश रखे, यही दुखी होने का सबसे बड़ा कारण हैं।
यदि मेरी अनुपस्थिति का आप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तो मेरी उपस्थिति का कोई अर्थ नहीं है।
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता।
50+ Sad Quotes in Hindi : Makes you Cry
Sad quotes in Hindi
कोट्स पढ़ना किसे पसंद नहीं हम जो भी महसूस कर रहे होते हैं उससे जुड़ा हुआ कोट्स मिल आए तो दिल को सुकून मिलता हैं।
निचे की लिस्ट में आपको Sad quotes in Hindi मिल जाएगा जिसे पढ़कर आपको काफी अच्छा भी लगेगा साथ ही आप उस कोट्स से अपनी खुद की परिस्तिथि को भी जोड़ सकेंगे।
- यहाँतोचुप रहना ही ठीक है, यहाँ लोग बातों का जल्दी बुरा मान जाते हैं।
- उदासलोगोंकी मुस्कुराहट, सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है।
- सोचाथाएक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से, लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया।
- मैंकहाँजनता हूँ दर्द की क़ीमत, मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है।
- मरनाआसानहै, जीने के लिए हिम्मत चाहिए।
- सुखऔरदुःख क्या है, एक ही बगिया के दो फूल।
- बहुतहसीनहै ज़िन्दगी, इसे बोझ हमारी नासमझी बनाती है।
- जख्मछुपानाभी एक हुनर है वरना यहां हर एक के हाथ में नमक है।
- थकगयाहूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी,मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे।
- होंठखामोशहै दिल भी उदास है, मुद्दतों से जैसे जिंदगी लापता हो।
- मेरीजेबमें ज़रा सा छेद क्या हो गया, सिक्के से ज्यादा तो रिश्ते गिर गए।
- नफरतसीहोने लगी है इस सफ़र से अब,ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।
- लगताथाजिंदगी को बदलने में टाइम लगेगा, पर क्या पत्ता था, बदलता हुआ वक़्त जिंदगी बदल देगा।
- बुरावक़्तदर्द नहीं देता बुरे वक़्त में साथ छोड़ने वाले दर्द देते है।
- कुछवक्तमाँ-बाप के साथ बिताया करो, हर चीज गूगल में ढूंढने से नहीं मिलती।
Sad Quotes in Hindi About Life
हर वक़्त एक जैसा नहीं होता, कभी सुख हैं तो कभी दुःख, कई बार परिस्तिथिया ऐसी बन जाती हैं की हम काफी दुखी होते हैं और होनी बात शेयर करना चाहते हैं अपनों से।
लेकिन हालत कुछ ऐसे हो जाते हैं की हम किसी से अपनी बात शेयर नहीं कर पाते तो ऐसे वक़्त में हम Sad Quotes in Hindi About Life का सहारा लेते हैं ।
ये Sad Quotes in Hindi for Life हमे काफी मदद करता हैं हमारी उस तकलीफ को बहार निकालने में जो हमारे अंदर ही अंदर हमे खा रही होती हैं।
फायदा सबसे गिरी हुई चीज़ है, लोग उठाते ही रहते हैं।
ज़िन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है, देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती है।
ज़िन्दगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है, जीना है तो लोगों पर भरोसा कम करो।
ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते, बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है।
चीज़े खुद-ब-खुद समझ आ जाती है ,जब वो बदलने लग जाती है।
जो हमेशा सच बोलता है, सबसे अधिक नफऱत लोग उसी से करते है।
दर्द को जो समझेगा दिल से, वो दर्द की वजह कभी नहीं बनेगा।
माफ़ी गलती की होती है, किसी का विश्वास और दिल तोड़ने की नहीं।
कोई भी समय हर समय के लिए नहीं होता, समय कभी भी बदलता है इसका कोई समय नहीं होता।
जो हमें समझना ही नहीं चाहता, अब हम उन्हें समझाना ही नहीं चाहते, उन्हें हक़ है कि हमें गलत ही समझे।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है, एक दिल का घाव और दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।
एक वक्त आता है, जब सब ठीक होने के बाद भी, दिल मुस्कुराना भूल जाता है।
हालात सिखाते है, बाते सूनना और सहना, वरना हर शक्स फितरत से बादशाह ही होता है।
टूटे हुए सपने और छूटे हुए अपने जिन्दगी में बार-बार नहीं मिलते हैं इसलिए इनकी चीजों की कद्र करो।
पता नहीं मैं बुरा हूं या मेरी किस्मत, हर वह इंसान मेरा दिल दुखा जाता है, जिस पर मुझे यकीन होता है।
Feeling Sad Status in Hindi
कई बार हम काफी उदास होते हैं और किसी से भी बात करना नहीं चाहते हैं।
सिर्फ अकेले बैठे रहना चाहते हैं और ऐसे कोट्स पढ़ना पसंद करते हैं जो हमारी परिस्तिथि से बिलकुल जुड़ा हुआ हो, तो इसलिए हम लेक
नाराज हमसे खुशियां ही होती हैं, गमों के इतने नखरे नहीं होते।
नहीं परवाह मुझे खुद की मैंने खुद को ही भुला दिया।
हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से और मैं तंग हूं मेरे अंदर के शोर से।
दर्द का कहर बस इतना सा है, आँखें बोलने लगी और आवाज़ रूठ गयी।
नाराज होने के लिए भी कोई रिश्ता होना चाहिये नाराजगी बड़ी किमती होती है, हर किसी पर नहीं लुटाई जा सकती।
मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका, क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की।
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है, बड़ी शातिर है दुनिया मजा लेने का बहाना ढ़ूँढ लेती है।
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की, हिम्मत ही नहीं होती दर्द बांटने की।
उदास मैं अपने आप से हूँ गैरों की अब हमें परवाह नहीं।
कभी-कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती, कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं।
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा, मैं कैसे पूँछू तक़दीर से मेरा कसूर क्या है।
मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया है, बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते है।
कभी कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं, की हम चुप से हो जाते हैं और सोचते है क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।
बचपन में अंधेरे से डर लगता था, आज उसी अंधेरे में सुकून मिलता है।
इस तरह से लोग रूठ गये मुझसे, जैसे मुझसा बुरा दुनिया में कोई और नहीं।
Sad Love Quotes in Hindi
प्यार किया हैं तो तकलीफ भी होगी ही, कभी उम्मीद टूटने की तकलीफ, तो कभी भरोसा टूटने की तकलीफ लेकिन तकलीफ जरूर होगी।
हमारे पास Sad Love Quotes in Hindi के collections हैं जिसे पढ़कर आप उदास भी होंगे लेकिन अच्छा महसूस भी करेंगे।
उम्मीद हैं की आपको ये Love Sad Quotes in Hindi पसंद आएँगे।
मोहब्बत एक कटी पतंग है, जानाब, गिरती वही है, जिसकी छत बड़ी होती है।
तेरे बाद हम जिसके होंगे, उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा।
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते, कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता।
ना आवाज हुई ना तामाशा हुआ, बड़ी खामोशी से टूट गया, एक भरोसा जो तुझ पर था।
तुम्हे क्या पता किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं, कहने को तो ज़िंदा हूँ, मगर मौत से गुज़र रहा हूँ मैं।
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में, वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।
अगर कोई इंसान आपको रोता छोड़ जाये तो ये सच है, वो कभी आपका नहीं हो सकता।
इंसान तब हार जाता है जब उसे ये पता चले, जिसे वो सबकुछ मानता था उसके लिए हम कुछ भी नहीं है।
नुकसान तो हुआ है मेरी जिंदगी का, क्योंकि तेरे बाद मैंने कुछ खोया ही नहीं।
जब रिश्ता उनसे निभाया नहीं गया, तो बोले हमसे अच्छी तुमको और मिल जाएगी।
मैं जिद्दी था, तो अड़ा रहा, वो मजबूर थी, तो बदल गई
कोई ठुकरा दे तो सह लेना, क्योंकि मोहब्बत की फितरत में जबरदस्ती नही होती है।
कभी मेरा दिल मोम का हुआ करता था, पर तूने इसे पत्थर का बना दिया।
इस्तेमाल करना है तो बता दो, यूँ मोहब्बत की कसम ना दिया करो।
आज उसने रुलाया है, जिसने मुस्कुराना सिखाया था।
40+ Heart Touching Sad Quotes in Hindi : Relieve From Though Time
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
हमने आपके लिए ऐसे कोट्स बनाए हैं जो आपके दिल को छू जाएंगे और उसे पढ़कर आप काफी खुश होंगे।
ये “Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi” आपके दिल को छू जाएंगे, और ये “Heart Touching Sad Quotes in Hindi” आपको काफी अच्छा महसूस कराएंगे।
स्कूल का वो बस्ता, मुझे फिर से थमा दे “माँ”, ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं।
हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान, वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे।
माफ़ी से कुछ नहीं होता, कुछ बाते दिल को लग जाती है, जो कभी भुलाई नहीं जाती।
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें, साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए।
कुछ बातें समझाने से नहीं, खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं।
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर, बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है।
आज जिस्म में जान है तो देखते नही हैं लोग, जब रूह निकल जाएगी तो कफ़न हटाहटा कर देखेंगे लोग।
ज़िन्दगी हमें बहुत सी चीजें मुफ्त में देती हैं लेकिन इनकी कीमत हमें तब पता चलती है जब ये चीजें कहीं खो जाती हैं।
दुखों ने भी मेरा दामन इस कदर पकड़ा है जैसे उनका भी मेरे सिवा कोई और नहीं।
आप उदास अक्सर तभी होते है जब आपकी खुशियां किसी और के मौजूदगी की मोहताज होती है।
फुर्सत में जब किसी कि याद आती है कसम से बहुत रुलाती है।
परखा बहुतो ने मुझे, पर समझा किसी ने नहीं।
नासमझ थे वही अच्छा था, परेशानियां बढ़ गई है, जब से समझदार हुए है।
एक वक्त था, जब सुबह मुस्कुरा कर उठते थे, आज कई बार, बिना मुस्कुराए ही शाम हो जाती है।
जिनको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती है, कभी सुना था उनसे, तुम जैसे भी हो हमारे हो।
Alone Sad Quotes in Hindi
अकेलापन बहुत बेकार होता और अच्छा भी होता हैं, बेकार इसलिए क्यूंकि कई बार अकेलेपन की वजह से हम डिप्रेस्शन में चले जाते हैं और खुद के साथ कुछ गलत भी कर लेते हैं।
और अच्छा इसलिए क्यूंकि कई बार हम किसी से बात करना नहीं पसंद करते, बस अकेले बैठकर रोना चाहते हैं और वो कहते हैं न की रो लेने से मन हल्का हो जाता हैं।
आपके अकेलेपन की फीलिंग को दुसरो तक पहुंचाने के लिए हम “Alone Sad Quotes in Hindi” लेकर आए हैं।
जब इंसान तन्हा चलना सीख जाता है, तब वो दुनिया को समझ चुका होता है।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी, लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है, दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है।
हकीकत कुछ और ही होती है, हर गुमसुम इंसान पागल नही होता।
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा, तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को।
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं, अक्सर उन्ही लोगो की, कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है।
रातों में खूब बातें होतीं हैं खुद से कौन कहता है अकेला हूँ मैं।
दस्तक और आवाज तो कानों के लिए हैं, जो रूह को सुनाई दे, उसे खामोशी कहते है।
सच कहा है किसी ने जितनी भीड़ बढ़ रही है ज़माने में, लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं।
कभी-कभी अकेले रहना बेहतर होता है, कोई हमे चोट नहीं पहुंचा सकता है
बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का, होश तब आया जब खुद को ज़रूरत के वक़्त अकेला पाया।
टूट कर बिखर जाते हैं, वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह, जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते हैं।
टूटा हुआ सपना और रूठा हुआ अपना, जीवन में बहुत तकलीफ देती हैं।
अपनो ने अकेला इतना कर दिया, कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
जो मेरे बिना खुश हैं, मै उसे क्यों परेशान करू।
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को, जैसे लोग दफना के चले गए हो।
ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई, ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई।
Emotional Sad Quotes in Hindi
यदि आप काफी उदास हैं और आप अच्छा फील करना चाहते हैं तो आपके लिए Emotional Sad Quotes in Hindi पढ़ना बिलकुल सही रहेगा।
क्यूंकि ये कोट्स आपकी फीलिंग्स से कनेक्ट कर पाएंगे और आपको काफी अच्छा महसूस होगा।
कभी किसी को इतनी अहमियत मत दो कि, जब वो छोड़ कर जाए तो तुम जी भी न सको।
शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है, क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते और कभी समझा नहीं पाते।
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता, लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है।
तुम जानते हो मेरे दिल की बात ? खैर छोड़ो…जानते होते तो मेरे होते।
गलती उसकी नहीं, कसूर मेरी गरीबी की थी दोस्तों, हम अपनी औकात भूलकर, बड़े लोगों से दिल लगा बैठे।
कसूर तो बहुत किए है जिंदगी में पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे।
जाने कैसी नजर लगी ज़माने की ,अब वजह मिलती नही मुस्कुराने की।
न जाने हर बार ऐसा ही क्यों होता है,जो सबको ख़ुशी देता है आखिर में वही रोता है
एक खवाब था, मेरा पूरे आसमान को छूने का, और कुछ जरूरतें थी, जो पंख बेचकर पूरी हुई।
जब लोग बदल सकते हैं, तो किस्मत क्या चीज है।
आज़ाद कर दिया आज उस पंछी को, जिस में कभी मेरी जान होती थी।
आंसू दिमाग से नहीं दिल से आते हैं।
लोग मुझसे कहते रहते हैं कि जीवन चलता रहता है, लेकिन मेरे लिए यह सबसे दुखद बात है।
धीरे धीरे बहुत कुछ बदल जाता है, लोग भी रिश्ते भी और कभी कभी हम खुद भी।
वक्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट करते हैं तो हर आदमी अंदर से पत्थर बन जाता है।
Sad Quotes in Hindi for Girl
ये कोट्स लड़कियों के लिए हैं, किसी भी कारण से हमारा दिल टूट जाता हैं उस टाइम अपने फीलिंग्स किसी से शेयर नहीं कर पाते।
तो आप “Sad Quotes in Hindi for Girl” के ज़रिये अपनी फीलिंग्स को सोशल मीडिया पे शेयर कर सकते हैं
भूल जाना तो ज़माने की फितरत है, पर तुमने शुरुआत हमसे ही क्यों की।
एक खेल रत्न उसको भी दे दो, बड़ा अच्छा खेलता है वो दिल से।
एक ही शख्स से मतलब था, वो भी मतलबी निकला।
रात भर जागती हूँ एक ऐसे शख्स की खातिर, जिसको दिन के उजाले में भी मेरी यादे नहीं आती है ।
अच्छी थी कहानी पर अधूरी रह गयी, इतनी महोब्बत के बाद भी दूरी रह गयी।
ज़िन्दगी में आते ही हैं क्यों वो लोग, जिनका मक़सद दिल तोड़ के जाने का ही रहता है।
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली, गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने।
इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती, जितना तेरी ख़ामोशी दे रही है।
ये शिकायत नहीं तजुर्बा है, कदर करने वालों की कदर नहीं होती।
दर्द की भी अपनी एक अदा है, ये तो सहने वाले पर ही फ़िदा है।
कोई टूट कर चाहे हमे, मगर हम खुद ही टूट गए, किसी को चाहते चाहते।
भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिये, आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा।
सारे ग़मों को मेरे हिस्से में सौपकर, वो कहकर गया- खुश रहना।
पल पल तरसे हम जिस पल के लिए वो पल भी आया जिंदगी में बस एक पल के लिए।
खुद का दर्द खुद से ज्यादा, कोई नहीं समझ सकता है।
30+ Sad Inspirational Quotes in Hindi : To Inspire You
Sad Motivational Quotes in Hindi
मोटिवेशन बहुत जरुरी होता हैं, क्यूंकि हम जब भी उदास होते हैं तो ऐसे कोट्स ही search करते हैं जिसे पढ़कर हमे मोटिवेशन मिले।
ये “Sad Motivational Quotes in Hindi” आपको उदास भी करेंगे लेकिन साथ ही मोटीवेट भी करेंगे।
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं, और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।
जो लोग अंदर से मर जाते हैं, वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं।
उम्मीद अपने आप से रखो, किसी और से नहीं।
वक्त तजुर्बा तो देता है पर, मासूमियत छीन लेता है।
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो, जख्म तो हर इंसान देता है।
जिंदगी के मजे लेना सीखो, वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा।
अपना हर दिन ऐसे जियो, जैसे की आखरी हो।
वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती हैं, और वक्त के बाद मिली अपना महत्व।
तकलीफ़ खुद की कम हो गई, जब अपनों से उम्मीदें कम हो गई।
उदासी से घबराने के बजाय, उस से जूझ कर ही उससे बाहर निकला जा सकता है।
उदासी में भी उम्मीद ना खोयें, क्योंकि आपकी उदासी के कारण ही कोई ना पूरी हुई उम्मीद होती है।
चीजे बदलती हैं, दोस्त साथ छोड़ देते हैं, ज़िन्दगी कभी किसी के लिए नहीं रूकती।
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो, बस सही बने रहो, गवाही खुद वक्त देगा।
ज़िन्दगी के सफ़र में ऐसा अकसर होता है, मुश्किल फैसला ही हमेशा बेहतर होता है।
अपना ग़म छिपाने के लिए हमेशा हँसते रहों ताकी लोग देख के कहते रहे काश हम भी इसके जैसे होते।
Sad Thoughts in Hindi
जब हम अकेले होते हैं और उदास भी तो हमारे दिमाग में सिर्फ नकारात्मक बाते ही आती हैं और हम सकारात्मक नहीं सोच पाते।
कहते हैं अपने दिमाग को आप अपने वाश में रखे नाकि दिमाग को इतनी ताकत दे दे की वो आपको अपने वाश में कर ले।
ये Sad Thoughts in Hindi आपकी सोच को एक नया आयाम देगा ।
समय जीवन में सब कुछ सिखा देता है, और जो समय सिखा देता है, वह जीवन में कोई नही सिखाता है।
वो किताबों में लिखा नहीं था, जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।
आने वाला कल अच्छा होगा, बस इसी सोच मे आज बीत जाता है।
अपनी ज़िंदगी परखने के लिए नहीं, समझने के लिए खर्च करो।
इस दुनिया के सभी लोग आपके लिए अच्छे हैं,बस शर्त ये है कि आपके दिन अच्छे होने चाहिए।
जिंदगी रुलाती है मगर रोने का नहीं।
हर तरह के इलज़ाम सहने पड़ेंगे, जब तक आपके कदम चलते रहेंगे।
कोई नहीं मरता किसी के छोड़ जाने से, वक़्त सबको जीना सिखा देता है।
वक़्त गूंगा नहीं, बस मौन हैं, वक़्त आने पर बता देता हैं की किसका कौन हैं।
किसी चीज की कमी को उदासी नहीं, बल्कि ज़रुरत और जुनून बनाइये उस चीज को पाने में।
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी, माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं।
आप खुद को खुशी से बचाए बिना खुद को दुख से नहीं बचा सकते।
शुरुआत करने के लिए आपको महान होने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी।
किसी को गम देने में आपको ख़ुशी तो मिल सकती है लेकिन किसी को ख़ुशी देने में आपको कभी गम नहीं होंगा।
वक्त बड़ा अज़ीब होता है, इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है, और न चलो तो किस्मत को ही बदल देता है।
25+ Sad Life Watsapp Status in Hindi : Put It On your Status
Sad Life Watsapp Status in Hindi
अगर आप भी अपनी फीलिंग्स indirectly किसी से शेयर करना चाहते हैं तो आपके लिए Sad Life Watsapp Status in Hindi बेस्ट कोट्स रहेगा।
हम आपके लिए जो सबसे बेस्ट और अच्छे कोट्स हो सकते हैं वो लेकर आए हैं।
खामोश रहना ही बेहतर है, लफ्ज़ो के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है।
किसी की चुप्पी बहुत कुछ कहती हैं, आपकी सोच से भी ज्यादा।
दर्द उन्ही को मिलता है, जो दर्द सहना जानते हैं।
कदर वो है जो मौजूदगी में हो, बाद में होने वाले को पछतावा कहते हैं।
कितना गुस्सा आता है ना उस वक्त जब कोई आपसे झूठ बोले और आपको सच पता हो।
गम बहुत हैं मगर खुलासा कौन करे, मुस्कुरा देते हैं यूं ही, अब तमाशा कौन करे।
जब बुरे हालात घेर लेते हैं, तब अपने भी नज़र फेर लेते हैं।
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं, और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।
दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में, मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते।
आप अपने उदास होने का सही कारण ढूंढ ले अगर, तो फिर उदासी किस बात की रहेगी।
जहां से शुरू किया था सफर फिर वही खड़े हो गए, अजनबी थे लो फिर अजनबी हो गए।
कमजोर लोग बदला लेते हैं, मजबूत लोग क्षमा करते हैं, बुद्धिमान लोग, अनदेखा करते हैं।
क्या सिखा रही है जिंदगी हमें, सदिया नहीं गुजारनी यहाँ हमें।
इतना भी आसान नहीं होता अपनी जिन्दगी जी पाना, बहुत लोगो को खटकने लगते है जब हम खुद को जीने लगते है।
दुश्मनों की अब किन्हें जरूरत होती है, अपने ही अब काफी होते हैं दर्द देने के लिए।
Sad Status in Hindi
क्या आप “Sad Status in Hindi” ढूंढ रहे हैं ? कोई बात नहीं नीचे की लिस्ट में आपको “Sad Status in Hindi” मिल जाएंगे जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और उसे watsapp DP पे लगा सकते हैं।
कभी–कभी इंसान न टूटता है, ना बिखरता है बस हार जाता है, कभी खुद से कभी किस्मत से, तो कभी अपनों से।
कुछ लोग हमारी जिंदगी में, सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं।
बुरा तब लगता है, जब गलती ना होते हुए भी, गलत ठहराया जाता है।
कभी-कभी हम गलत नहीं होते, बस वो शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सकें।
फिर एक दिन हसरतों से हारकर, हकीकत से मैंने भी दोस्ती कर लीं।
झूठ भी कितना अजीब है, खुद बोलो तो अच्छा लगता है, दूसरे बोले तो गुस्सा आता है।
नमक की तरह हो गयी है जिंदगी लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं।
जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो, क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है।
समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता, उन्हें भी रोना पड़ता है, जो औरों को रुलाते हैं।
कुछ रास्तों पर पैर नहीं बल्कि दिल थक जाते हैं।
जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं, अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है।
कभी कभी बहुत सी बातें करनी होती हैं, मगर सुनने वाला कोई नही होता।
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते, किसी और को अपना क्या मानेंगें
ख़ुशियाँ तो थोड़े समय के लिए सब्र देती है, लेकिन सब्र हमेशा के लिए ख़ुशी देता है।
मैं उस तक़दीर का बेहद पसंदीदा खिलौना हूं, वो जो रोज जोड़ती है, सिर्फ मुझे फिर से तोड़ने के लिए।
Sad Friendship Quotes in Hindi
दोस्ती का रिश्ता सबसे गहरा होता हैं, कुछ दोस्त मतलबी होते हैं, और कुछ ईमानदार।
नीचे की लिस्ट में आपको “Sad Friendship Quotes in Hindi” मिलेगा जो उन मतलबी दोस्त के लिए हैं जो सिर्फ नाम के दोस्त हैं।
ये दोस्ती का खेल भी शतरंज के खेल से कम नहीं, साहब हर कोई यहाँ बस चाल चलता है।
अपनी जवानी में रखा ही क्या है, कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की।
सच्ची दोस्ती बस बचपन में होती है, और वो इसलिए क्यूंकि वो बचपना होता है।
हमने दोस्ती में जी जान लुटा दी और, हमारे दोस्तों ने हमे जी-जान से लूट लिया।
कौन कहता है, दर्द के लिए सिर्फ मोहब्बत जिम्मेदार होती है, कम्बख्त दोस्ती भी बहुत दर्द देती है, अगर दिल से हो जाए।
तुमसे अच्छे मेरे दुश्मन निकले हर बात पे कहते है तुझे नहीं छोड़ेगे।
ज़िन्दगी अब बदल गई है, सब कुछ है पर दोस्त नहीं है।
इतनी जल्दी तो मौसम नहीं बदले जितनी जल्दी दोस्त बदल गए।
उन दोस्तों से भरी रंगीन शामों को जब भी याद करता हूँ तो चेहरे पर हंसी और आँखो में आंसू आ जाते है।
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है, जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।
रिश्ते निभाने का हुनर तो हमने दुश्मनों से सीखा है दोस्तों से तो बस दग़ाबाज़ी सीखी है
कितनी छोटी सी दुनिया है दोस्ती की, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।
किसी दूसरे से मै बात कर सकू, इतना छोटा मेरे दोस्त का प्यार नहीं है।
दोस्ती करो तो निभाना भी चाहिए, वरना दोस्ती करने का क्या फायदा।
Conclusion : – Sad Life Quotes in Hindi
हमे पूरी उम्मीद हैं की आपको Sad Life Quotes in hindi पसंद आए होंगे और आप खुद को उस कोट्स से जोड़ पाए होंगे।
इसके साथ ही Sad Motivational Quotes in hindi ने आपको मोटीवेट किया होगा और आपकी मनोदशा को एक नया आयाम दिया होगा।
आपसे निवेदन हैं की इन कोट्स को अपने सोशल मीडिया पे शेयर जरूर करे ताकि हमे भी मोटिवेशन मिल सके।
आप सभी का धन्यवाद् Sad Life Quotes in Hindi को पढ़ने के लिए।