Close Menu
quoteamaze.comquoteamaze.com
    Facebook X (Twitter) Instagram
    quoteamaze.comquoteamaze.com
    • Home
    • News
    • Business
    • Technology
    • Entertainment
    • Lifestyle
    • Social Media
    • Education
    quoteamaze.comquoteamaze.com
    Home»Funny-Quotes»Need 200+ Epic Husband Wife Quotes in Hindi? to Makes the Love Happy
    Funny-Quotes

    Need 200+ Epic Husband Wife Quotes in Hindi? to Makes the Love Happy

    RobertBy RobertMay 8, 2022Updated:August 18, 2023No Comments21 Mins Read

    क्या आप ढूंढ़ रहे हैं? तो आपकी यात्रा यही समाप्त होगी ! क्यूंकि कई बार अपने पार्टनर्स से प्यार का इजहार करना मुश्किल हो जाता हैं।


    तो अब सवाल यह उठता हैं की आप कैसे अपने प्यार का इजहार करे?

    चिंता मत कीजिये हम आपके लिए “Husband Wife Quotes in Hindi” लाये हैं, जिसे आप अपने पार्टनर्स के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें ये एहसास दिला सकते हैं की वो आपके लिए कितने important हैं।

     
    200-Epic-Husband-Wife-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
    200+ Epic Husband Wife Quotes in Hindi


    शादी दुनिया के सबसे पवित्र रिश्तों में से एक है, पति-पत्नी शादी के समय सुख-दुख में साथ रहने का संकल्प लेते हैं। दो लोग एक-दूसरे से बिना कुछ कहे ही एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं।

    इसके साथ ही आपको इस article में “Marriage Anniversary Wishes in Hindi” भी मिलेगा जिसे आप अपने शादी के सालगिरह पर अपने पार्टनर्स के साथ शेयर कर सकते हैं और इन quotes को आप coffee mug पे print करवा सकते हैं |

     

     

     

    You may like – 

    • 200+ Emotional Father Quotes in Hindi
    • 200+ Love Quotes for Husband in Hindi
    • 340+ Unique Heart Touching Love Quotes in Hindi
    • 170+ Sister Quotes in Hindi

     

     
     
     
    {tocify} $title = {Table of Contents}
     
     
     
     

    Husband Wife Quotes in Hindi

    पति पत्नी गाडी के दो पहिये जैसे होते हैं,पति पत्नी के रिश्ते में विश्वास और प्यार का होना बहुत जरुरी है।
     
    कहते हैं न की जहाँ झगड़ा होता हैं वहां प्यार भी होता हैं। पति पत्नी का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही होता हैं उनके बीच मनमुटाव भी होता हैं, नाराजगी भी होती हैं, झगडे भी होते हैं लेकिन फिर भी वह एक दूसरे के बिना रह नहीं पाते।
     
    हम आपके लिए “Husband Wife Quotes in Hindi” के collections लेकर आये हैं जो आप अपने partners के लिए status पे लगा सकते हैं और उनके साथ शेयर भी कर सकते हैं।
     

     

    Best-Husband-Wife-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
    200+ Husband Wife Quotes in Hindi

     

    जो पति-पत्नी अपनी गलती मान कर एक दूसरे से माफी मांग लेते है उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता।
     
     
     
     
    एक अच्छा जीवन साथी जिंदगी के दर्द को ”कम” कर देता है ।
     
     
     
     
    जरूरी नहीं है कि हर बार प्यार कह कर ही जताया जाए, कभी कभी दिल की बातों को भी समझ लिया जाए ।
     
     
     
     
    बहुत लापरवाह हूँ, पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ ।
     
     
     
     
    शुरुआत में हम एक दूसरे से अनजान थे और आज हम एक दूसरे के लिए सब कुछ बन चुके है।
     
     
     
     
    गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों से होती है, दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो पलकें नहीं उठाते!
     
     
     
    एक अच्छी शादी दो अच्छे क्षमा करने वालों का मिलन है |
     

     

     

    Need-Husband-Wife-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
    200+ Husband Wife Quotes in Hindi

     

     
    एक सच्चा जीवनसाथी वही होता हैं जो आपके साथ उस टाइम पे चलता हैं जब पूरी दुनिया आपका साथ छोड़ चुकी होती हैं।
     
     
     
     
    मेरी असली मुस्कान तब आती है जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं।
     
     
     
     
    जब तुम मेरे साथ हो, तो मुझे इस दुनिया में किसी चीज की जरूरत नहीं है।
     
     
     
     
    तू प्यार है, तू ही अहसास है, जिससे चलती है जिंदगी, तू वो मेरी सांस है |
     
     
     
    कितना चाहते है तुम्हें ये हम कह नही पाते, बस इतना जानते है तुम्हारे बिना हम रह नहीं पाते |
     
     
     
     
    सदा तेरे मासूम से चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान हों, कोई हो ना हो बस दुआओं में तेरा नाम हों।
     
     
     
     
    रिश्ता अगर खून का ही सच्चा है, तो पति पत्नी का रिश्ता इतना गहरा क्यूं ?
     
     
     
     
    दुनिया में मेरे चाहने वाले बहुत है, पर मेरे लिए तो बस तेरा प्यार ही बहुत है।
     
     
     
     

    Sweet Love Quotes for Husband in Hindi

    ऐसे कई प्यार भरे “sweet love quotes for husband in hindi” हैं जिन्हें आप अपने पति के साथ share कर सकती हैं जो उन्हें बताएंगे कि आप उनकी कितनी सराहना करते हैं और उनसे कितना प्यार करते हैं। 
     
    उसके साथ share करने के लिए यहां कुछ बेहतरीन sweet love quotes दिए गए हैं।
     

     

    Jarurat-Sweet-Love-Quotes-for-Husband-in-Hindi-QuoteAmaze
    200+ Husband Wife Quotes in Hindi

     

    1. यदि कोई दिन ऐसा आए, जिसमें मुझे तुम्हारे बिना रहना पड़े, तो वह भी मेरे जीवन का अंतिम दिन हो।
     
     
     
     
    2. चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से हैं |
     
     
     
     
    3. पत्नी के स्वाभिमान का प्रथम एवं अंतिम रक्षक केवल उसका पति ही होता हैं |
     
     
     
     
    4. मेरा दिल वहीं है जहां मेरे पति हैं।
     
     
     
     
    5. आपको पहली बार मुस्कुराते हुए देखा तो, ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया हसीन और नयी सी हो गयी है |
     
     
     
     
    6. अपने पति से प्यार करना मेरे लिए अब तक का सबसे बड़ा उपहार है।
     
     
     
     
    7. मैं चाहती हूं कि तुम यह जानो कि, तुम मेरी अंतरात्मा का आखिरी ख्वाब हो।
     
     
     
     
    8. जिंदगी में कुछ ना पा संकु तो क्या गम है, आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है।
     
     
     
     
    9. एक चेहरा जिसे मैं हमेशा देखते रहना चाहती हूं, वो सिर्फ तुम्हारा है।
     
     
     
     
    10. मैं वादा करती हूँ जो इस पल, मैं आपको प्यार दे रही हूँ इसे कभी कम नहीं होने दूंगी और इससे ज्यादा ही आपको दूंगी।
     
     

     

    Protector-Sweet-Love-Quotes-for-Husband-in-Hindi-QuoteAmaze
    200+ Husband Wife Quotes in Hindi

     

     
    11. भगवान् ने मुझे आपके जैसा प्यारा पति दिया हैं, ताकि हम एक साथ जीवन के हर तूफानों का सामना कर सकें।
     
     
     
     
    12. कुछ लम्हे है जो में तुम्हारे साथ जीना चाहती हूँ।
     
     
     
     
    13. कुछ तो सोचा होगा भगवान ने तेरे-मेरे रिश्ते के बारे में, वरना इतनी बड़ी दुनिया मे तुमसे ही बात क्यो होती।
     
     
     
     
    14. कितना सुकून मिलता है जब कोई आपसे कहता है में हमेशा तुम्हारा हूँ।
     
     
     
     

    Sweet Love Quotes for Wife in Hindi

    पत्नी, कहते हैं पत्नी एक दोस्त, एक माँ, एक अच्छी सलाहकार, घर की लक्ष्मी होती हैं जो घर को सँभालने के साथ साथ बहार का काम भी सम्भलती हैं।
     
    एक पत्नी का स्थान बहुत ऊपर होते हैं और एक पत्नी अपनी लाइफ में बहुत कुछ sacrifices करती हैं तो उसको thankyou कहने के लिए हम “Sweet love quotes for wife in hindi” लाए हैं जो आप अपनी वाइफ को थैंक्यू के रूप में send कर सकते हैं |
     
     

     

    Great-Sweet-Love-Quotes-for-Wife-in-Hindi-QuoteAmaze
    200+ Sweet Love Quotes for Wife in Hindi

     

     

    जिस तरह दिल की धड़कन के बिना कोई वजूद नहीं, उसी तरह मेरा तेरे बिना कोई वजूद नहीं।

     

     

     

    नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है।
     
     
     
     
    आप जानना चाहते हैं कि मैं किससे प्यार करता हूँ? पहला शब्द फिर से पढ़ें।
     
     
     
     
    तुझे मैंने धड़कनों में बसाया तो धड़कने भी बोल उठी अब मज़ा आ रह हैं धक धक करने में।
     
     
     
     
    मोहब्बत का शौक यहां किसे था, बस तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई।
     
     
     
     
    मत पूछना की मैं तुम्हे कितना चाहता हूँ बस इतना समझ लेना की मैं तुम पर मरता हूँ और तुम्हारे लिए ही जीना चाहता हूँ।
     
     
     
     
    एक पति पत्नी के बिना अधूरा है और एक पत्नी पति के बिना अधूरी है। जिस तरह शरीर के बिना आत्मा अधूरी है और आत्मा के बिना शरीर अधूरा है।
     
     
     
     
    अगर सारी दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ हो जाएगी मेरी रूह तब भी बस तेरी ही तरफ खींची चली आएगी।
     
     
     
     
    मुझे बेहद खुशी है की इस जहाँ की सबसे खूबसूरत लड़की मेरी बीवी है।
     
     
     
     

    तुम साथ होती हो तो ऐसा लगता है पूरी कायनात मेरे साथ है।

     

     
     
    Top-Sweet-Love-Quotes-for-Wife-in-Hindi-QuoteAmaze
    200+ Sweet Love Quotes for Wife in Hindi

     

    तेरे हर सुख-दुख मे साथ देना चाहता हूँ, जिंदगी के हर लम्हे मे तेरे साथ रहना चाहता हूँ।

     

     

    कितनी मोहब्बत हैं आपसे ये तो मैं जानता नहीं पर आज भी मना लेते हैं लोग आपकी कसम देकर हमे।

     

     

    मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है, कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में |

     

     

    मैं तुमसे प्यार करता हूँ, ये जब-जब कहता हूँ तब-तब तुम्हें याद दिलाता हूँ, तुम ही मेरी जिन्दगी मेरी जान हो।

     

     

    आज भी याद है तुम्हारी वो पहली झलक जिसने मुझे दीवाना कर दिया था।

     

     

    तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, ये मौसम, साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा।

     

     

    Importance of Wife in Husband’s Life Quotes in Hindi

    पति के लिए उसकी पत्नी बहुत महत्वा रखती हैं, क्यूंकि पत्नी उसका घर सवारती हैं, खाना बनाती हैं, उसकी अलमारियों की व्यवस्था करती हैं, हाथ में हाथ डालकर चलती हैं, उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं, और हर तरह से उसका समर्थन करती हैं।

    तो लीजिये हम “
    Importance of Wife in Husband’s Life Quotes in Hindi” लाए हैं जो आप अपनी पत्नी के साथ शेयर कर सकते हैं और साथ ही उनके लिए स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।
     
     
    Astonishing-Importance-of-Wife-in-Husband’s-Life-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
     Importance of Wife in Husband’s Life Quotes in Hindi

     

     

    माँ बाप की लाड़ली तो सभी होती हैं, हमसफर की लाडली होना नसीब की बात होती है।

     

     
     
     
     
    मेरी दिल की धड़कन तुझसे है, मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है, मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है, मेरी हर चीज तुझसे है।
     
     
     
    आप जब सामने से गुजर जाते है, अरमान दिल के उभर जाते है, देख कर आपकी प्यारी सूरत, सहमे हुए फूल भी निखार जाते है!
     
     
     
    यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम, फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं |
     
     
     
     
    सुनो वक्त चाहे जितना बदल जाये, मगर तुम नहीं बदलना |
     
     
     
     
    मैं नहीं चाहता की सारा जहान मेरे साथ हो, बस इतनी ख्वाहिश है खुदा से की, मैं जहां भी रहूँ आप मेरे साथ हो।
     
     
     
     
    कभी मैंने ख़्वाब में भी नहीं सोचा था की, तेरा मेरा साथ रहने का ख़्वाब भी सच हो जाएगा।
     
     

     

    Awesome-Importance-of-Wife-in-Husband’s-Life-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
     Importance of Wife in Husband’s Life Quotes in Hindi 

     

     

     
     
    जो ना मिला था अब तक जिंदगी गवा कर, वो सब मैंने पा लिया एक तुझे पा कर।
     
     
     
     
    अपनी बीवी का शूक्रिया अदा करो क्योंकि वह मौत के मुंह में जाकर आपको बाप बनाती है।
     
     
     
     
    मेरी सफलता का सारा श्रेय तुम्हे जाता है, क्योंकि तुमने मुझे हर पल समभाला है।
     
     
     
     
    मुझे नहीं पता कि मैं कब तक जीने वाला हूं, मगर जब तक जिऊंगा, तब तक हर पल तुम्हें प्यार करूंगा, क्योंकि तुम मेरी जिंदगी का सबसे कीमती हिस्सा हो।
     
     
     
     
    किसी ने कहा है की शादी सात जन्मो का बंधन है,लेकिन मुझे तो अब हर जन्म में तुम्हारा ही साथ चाहिए।
     
     
     
     

    Husband wife sad Quotes in Hindi

    क्या आप “Husband wife sad quotes in hindi” खोज रहे हैं? तो हम आपके लिए best collection लेकर आये हैं sad quotes के जो आपके शादी के रिश्ते में मिले दर्द से काफी relate होगा |
     
     

     

    Dispair-Husband-Wife-Sad-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
    200+ Husband Wife Sad Quotes in Hindi

     

    सच्चा प्यार हवा की तरह होता हैं, हम इसे देख नहीं सकते, लेकिन इसे महसूस कर सकते हैं।
     
     
     
     
    प्यार में दिल टूटना उस चोट की तरह हैं, जो ठीक तो हो जाता हैं, लेकिन उसके निशान हमेशा के लिए रह जाते हैं।
     
     
     
     
    जब तक दिल से हमारा रिश्ता था तब तक सब कुछ अच्छा था, तुमने दिमाग लगाकर बवाल खड़ा कर दिया।
     
     
     
     
    विवाह के बंधन प्यार की कमी से नहीं, बल्कि दोस्ती की कमी से टूटते है।
     
     
     
     
    हर दिल में दर्द होता है, बस इसे व्यक्त करने का तरीका अलग है। मूर्ख इसे आँखों में छिपाते हैं, जबकि प्रतिभाशाली इसे अपनी मुस्कान में छिपाते हैं।
     
     
     
     
    उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा, सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की।
     
     
     
     
    आज भी बेपनाह मोहब्बत है आपसे, बस अब आपको पाने की चाहत छोड़ दी हमने |
     
     
    upset-Husband-Wife-Sad-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
    200+ Husband Wife Sad Quotes in Hindi
     
    प्यार करो तो ऐतबार भी करों, वरना शक तो सब कुछ बर्बाद कर देता हैं ।
     
     
     
     
    कोई नही आऐगा मेरी जिंदगी मे तुम्हारे सिवा एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता ।
     
     
     
     
    तकदीर ने, दुनिया ने, मोहब्बत ने और तुमने, जिसने भी चाहा मेरा तमाशा बना दिया।
     
     
     
     
    यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए, कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए, रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं, बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए ।
     
     
     
     
    साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें, साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं ।
     
     
     
    न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए, जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए।
     
     
     
     
    में ढूंढ़ने को ज़माने में जब वफ़ा निकला, पता चला के गलत लेके में पता निकला।
     
     
     

    Husband Wife Love Quotes in Hindi

    पति पत्नी का रिश्ता सातों जन्मो का होता है, कभी छोटी मोटी नोक झोक, तो कभी प्यार भरे पल चाहे कितना ही एक दूसरे से नाराज़ हो जाये लेकिन एक दूसरे के बगैर रह नहीं पाते।

    नीचे की लिस्ट में आपको “Husband Wife Love Quotes in Hindi” मिलेंगे जो आप अपने partners को शेयर कर सकते हैं,जो उन्हें special फील करवाए |
     
     
    Loveable-Husband-Wife-Love-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
    200+ Husband Wife Love Quotes in Hindi

     

     
    मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए।
     
     
     
     
    पति या पत्नी जो असल में चाहते है, वह है थोड़ी हमदर्दी, थोड़ी प्रशंसा, थोड़ी सराहना।
     
     
     
     
    आप के साथ वो सुकून है जो मुझे मरने के बाद भी प्राप्त नहीं हो सकता है।
     
     
     
     
    सुखी विवाह तब शुरू होते हैं जब हम जिससे प्यार करते हैं उससे शादी करते हैं।
     
     
     
     
    कितना चाहते है तुम्हें ये हम कह नही पाते बस इतना जानते है तुम्हारे बिना हम रह नहीं पाते।
     
     
     
    Topnotch-Husband-Wife-Love-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
    200+ Husband Wife Love Quotes in Hindi

     

    मेरे प्यार की हद न पूछो तुम, हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे प्यार करना नहीं।
     
     
     
    प्रेम ही पति-पत्नी के रिश्ते का पहला नाम होता है।
     
     
     
     
    शादी से तो केवल शरीर पर हक मिलता है,दिल पर हक तो आत्माओ के मिलन से मिलता है।
     
     
     
     
    इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया, खूदा कसम सिर्फ तेरा वो चांद सा मुस्कुराता चेहरा नजर आया।
     
     
     
     
    एक दूसरे की परवाह करना ही पति-पत्नी का सच्चा रिश्ता कहलाता है।
     
     
     
     
     
    प्यार के लिए बस भरोसा होना चाहिये, शक तो पूरी दुनिया करती हैं।

     

     

    ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है, देखता सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है।

     

    Funny Husband Wife Love Quotes in Hindi

    रिश्ता चाहे कोई भी हो हसी मज़ाक होना बहुत जरुरी हैं, तभी रिश्ता मजबूत रहता हैं, और यहाँ तो बात पति-पत्नी की है।

    हम आपके लिए “Funny Husband Wife love quotes in hindi” लेकर आये हैं जो आपके दिन को रोशन करने का सही तरीका होता है।

    रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए , आप इन कोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि आप दोनों का रिश्ता हमेशा मज़बूत बना रहे।

     
     
    Hilarious-Funny-Husband-Wife-Love-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
    Funny Husband Wife Love Quotes in Hindi

     

    शादी एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें एक इंसान हमेशा सही होता है और दूसरा होता है पति।
     
     
     
     
    तितलियों को भूल जाओ, जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं तो मुझे अपने पेट में पूरा चिड़ियाघर महसूस होता है ।
     
     
     
     
    जब कोई पुरुष अपनी पत्नी के लिए कार का दरवाज़ा खोलता है, तो वह या तो नई कार होती है या नई पत्नी ।
     
     
     
     
    पत्नी के आगे दुनिया में किसी भी पति की कुछ भी नहीं चलती।
     
     
     
     
    अगर आपकी पत्नी गाड़ी चलाना सीखना चाहती है, तो उसके रास्ते में न आएं।
     
     
     
     
    अपनी पत्नी की पसंद पर कभी मत हंसो, तुम भी उनमें से हो।
     
     
     
     
    महिलाओं को जीवन में केवल तीन चीजों की आवश्यकता होती है: भोजन, पानी और प्रशंसा।
     
     
     

     

    Amazing-Funny-Husband-Wife-Love-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
    Funny Husband Wife Love Quotes in Hindi

     

    पत्नी वो सब्जेक्ट है, जिसे पति पूरी उम्र भी पढ़ लें तो भी पासिंग मार्क्स नहीं ला पाता।
     
     
     
     
    पति एक ऐसा पंछी हैं, जो पत्नियों के दिल के पिंजरे में तो रहते हैं, लेकिन हमेशा गैरों के साथ उड़ने की फिराक में रहते है।
     
     
     
     
    मैं और मेरी पत्नी हमेशा समझौता करते हैं, मैं मानता हूं कि मैं गलत हूं और वह मुझसे सहमत हो जाती हैं।
     
     
     
     
    बहादुर लोग तो शादी करके खतरों से खेलते हैं।
     
     
     
     
    रिश्ते पार्क में टहलने की तरह होते हैं, और वो भी जुरासिक पार्क।
     
     
     
     
    हर नाराज महिला के पीछे एक आदमी खड़ा होता है, जिसे बिल्कुल पता नहीं होता कि उसने क्या गलत किया है।
     
     
     
     
    पत्नी उस शक्ति का नाम है, जिसके घूरने भर से टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है।
     
     
     
     

    Emotional Quotes on Husband-Wife Relationship in Hindi


    बुरी lifestyle पति पत्नी के रिश्तो को कभी कभी अंदर से ही खोखला कर देती हैं।

    ये emotional quotes हमे ये बताती हैं की कोई भी रिश्ता emotions के बिना अधूरा है। इस article में आपको “Emotional quotes on husband wife relationship in hindi” मिल जाएंगे।

     
     
    Prime-Emotional-Quotes-on-Husband-Wife-Relationship-in-Hindi-QuoteAmaze
     Emotional Quotes on Husband Wife Relationship in Hindi

     

     

    मेरी आँख के आंसुओं को तुम्हारे हाथ की आदत पड़ गई है, जानबूझ कर निकलते है ताकि तुम उन्हे छूओ।
     
     
     
     
    प्यार वह व्यक्ति है जिसके बारे में आप गाने के दौरान सोचते हैं।
     
     
     
     
    प्यार तब होता है, जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जो आपको आपके बारे में कुछ नया बताता हैं।
     
     
     
     
    ज़िंदगी में हर साँसे मीठी लगने लगी, जब तुमने कहा हम आप के दिल में रहते हैं ।
     
     
     
     
    मेरी जान को हमेशा खुश रखना ए खुदा, उसके जख्मों की कीमत मेरी जिंदगी से काट लेना।
     
     
     
     
    सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है, जब उस पल में, आपका साथ हो।
     
     

     

    Unique-Emotional-Quotes-on-Husband-Wife-Relationship-in-Hindi-QuoteAmaze
     Emotional Quotes on Husband Wife Relationship in Hindi 

     

     
    प्यार तो दिल से होना चाहिए, किस्मत का क्या हैं वो तो कभी भी बदल सकती है।
     
     
     
     
    अब कोई ख्वाब दिल में उतरता ही नहीं, बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का।
     
     
     
     
    पति पत्नी का रिश्ता तो पवित्र होता है, इसलिए जब एक बार हाथ थाम लो, तो उसे मरते दम तक नहीं छोड़ना चाहिए।
     
     
     
     
    किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो, लेकिन जब साथ देती है तो ज़िन्दगी बदल देती हैं।
     
     
     
     
    कुछ ख्याल मुझे सोने नहीं देते है, जिनमे से एक तुम भी हो।
     
     
     
     
    वह मेरा सब कुछ है पर वो मेरा मुक़द्दर नहीं, काश वो मेरा कुछ न होता पर मेरा मुक़द्दर होता।
     
     
     
     
    किसी रिश्ते का अंत तब होता है, जब एक का हद से ज्यादा प्यार और परवाह दूसरे को बोझ लगने लगता है।
     
     
     
     

    Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

    शादी शुदा जीवन कई लोगो के लिए सुखमय होता और कई लोगो के लिए दुखो से भरा।

    मुझे उम्मीद हैं की आपको ये “Married Life Husband Wife Quotes in Hindi” जरूर पसंद आएगा।

     
     
    Genuine-Married-Life-Husband-Wife-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
    Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

     

     
    अपनी नज़दीकियों से दूर ना कर मुझे, मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है।
     
     
     
     
    ऐ दिल जरा धीरे से धडकना कहीं चोट ना लग जाये उसे जो इस दिल में रहता है।
     
     
     
     
    इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता, एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।
     
     
     
     
    अब दुनिया से मेरा क्या मतलब है, मेरी दुनिया अब तुम में विलीन हो गई है।
     
     
     
    मैं कितना भी झूठ बोलूं, मैं इस सच्चाई से इनकार नहीं कर सकता कि मैं तुम्हारे अलावा किसी और से प्यार नहीं करता।
     
     
     
     

    तुम्हारे साथ बिताया गया समय मेरे लिए बहुत कीमती है।

     

     
    Heart-Touching-Married-Life-Husband-Wife-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
    Married Life Husband Wife Quotes in Hindi

     

    मेरे लिए हर ख़ुशी का एक ही मतलब होता हैं, और वो हैं तुम्हारा मेरे साथ होना।
     
     
     
     
    अगर आप किसी से प्यार नहीं कर सकते तो उससे शादी मत कीजिये और अगर शादी कर ली है तो उसे जिंदगी भर प्यार कीजिये।
     
     
     
     
    हर कोई कहता है के बीवी सिर्फ तकलीफ देती है, कभी किसी ने ये नहीं कहा के तकलीफ में साथ भी बीवी ही देती है।
     
     
     
     
    में बहुत लापरवाह हूँ, पर तेरी बहुत परवाह करता हूँ।
     
     
     
     
    कोई पसंद आये वो “प्रेम” नहीं, सारी उम्र वही पसंद रहे वह “प्रेम” हैं।

     
     
     

    Marriage Anniversary Wishes in Hindi

    एक जोड़े के लिए अपनी सालगिरह एक साथ मनाने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। अपने पुराने दिनों को याद करना उस शादी के एल्बम को साथ में देखना।

    जब हम प्यार से उनके लिए कोई तोहफा लाते हैं, तो उस टाइम हमे ऐसे शब्दों की जरुरत पड़ती हैं जिससे हम अपने पार्टनर्स को ये महसूस करवा सके की वो हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।

    ये “Marriage Anniversary Wishes in Hindi” के सब्दो को आप अपने पार्टनर्स को सुना सकते हैं, या फिर इन्हे greeting

    cards पे लिखकर या coffee mug पे प्रिंट करके भी दे सकते हैं।

     

     
    Sweet-Anniversary-Wishes-in-Hindi-in-Hindi-QuoteAmaze
     Anniversary Wishes in Hindi in Hindi

     

    जीवन में हम चाहे कहीं भी जाएं, हम हमेशा एक-दूसरे के साथ रहेंगे।Happy Marriage Anniversary
     
     
     
     
    जिंदगी की सारी मुश्किलो से लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए और वो हैं, तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान। Happy Marriage Anniversary
     
     
     
     

    मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है, जब मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो । Happy Marriage Anniversary

     

     
     
     

     

    धड़कन मेरी तुमसे है, आशिकी मेरी तुमसे है, बताये तो कैसे बताये आपको, मेरी जिंदगी मेरी सांसें तुमसे है। Happy Marriage Anniversary

     

     

     
     
     
    मुझे आपके जीवन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। सालगिराह मुबारक
     
     
     
     
    दुःख कितना भी हो, खुशी तो सिर्फ तुम हो। Happy Marriage Anniversary

     

    Cheerful-Anniversary-Wishes-in-Hindi-in-Hindi-QuoteAmaze 2
     Anniversary Wishes in Hindi in Hindi

     

    तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से। Happy Marriage Anniversary
     
     
     
     
     
    ऐसा कोई पल नहीं हुआ होगा, जब मुझे तुमसे प्यार न हुआ हो। सालगिराह मुबारक
     
     
     
     
    तुम मुझे जो मुस्कान देते हो, वह आज भी मेरे दिल को पिघला देती है।Happy Marriage Anniversary
     
     
     
     
    रब करे आपकी हर दुआ कबूल हो, आपको अपनी जिंदगी में कभी भी किसी चीज की कमी ना हो। Happy Marriage Anniversary
     
     
     
     
    आज भी वो पल याद कर के मुझे बहुत अच्छा लगता है जब आपने पहली बार मुझे Love You Bola था। सालगिराह मुबारक
     
     
     
     
    आपका साया जबतक मेरे साथ रहेगा, सच में मेरे लिए हर मुश्किल का सामना करना आसान रहेगा। सालगिराह मुबारक
     
     
     
     

    Conclusion:- Husband Wife Quotes in Hindi

    आशा करती हूँ की आपको “Husband Wife Quotes in Hindi” पसंद आया होगा और आपने “Marriage Anniversary Wishes in Hindi” जरूर शेयर किया होगा।

    comment जरूर कीजिएगा, ताकि हमे पता चले की आपको ये quotes कैसा लगा, और इन कोट्स को सोशल मीडिया पे जरूर शेयर कीजिएगा, और जैसा की में हमेशा कहती हूँ अपना feedback जरूर दीजिएगा |

     

    धन्यवाद आप सभी का Husband Wife Quotes in Hindi को पढ़ने के लिए। 

     

     

    Want more Deep Love Quotes & Captions? Click below to browse our whole collection of Love Quotes & Captions.

     

    Robert
    • Website

    Recent Posts

    Sitting Pretty? My Honest Review of the Sihoo Doro C300 Ergonomic Chair

    March 24, 2025

    Common Houston Car Wreck Injuries

    October 14, 2024

    Guide to over/under according to experts

    August 13, 2024

    Effective and Reputable Ways to Predict Mau binh for Gamers New88

    July 1, 2024

    Empowering Education and Business with Salesforce: Consulting Partners, Development Services,

    June 29, 2024

    The Importance of Regular Asphalt Inspections: Ensuring Quality and Durability

    May 19, 2024

    What is aos odds? Share your experience of playing Aos odds to win big

    May 13, 2024
    Categories
    • App
    • Automotive
    • Beauty Tips
    • Business
    • Digital Marketing
    • Education
    • Entertainment
    • Fashion
    • Finance
    • Fitness
    • Food
    • Forex
    • Games
    • Health
    • Instagram
    • Lawyer
    • Lifestyle
    • News
    • Online Games
    • Pet
    • Photography
    • Real Estate
    • Social Media
    • Sports
    • Technology
    • Travel
    • Website
    About Us
    About Us

    Quote Amaze (QA) Magazine Covers a Broad Spectrum of Topics Including Entertainment, Lifestyle, Education, Crypto, Igaming, Technology, Fashion, Beauty, Relationships, Celebrities, Wellness, Travel, and Food. It Also Features User-Generated Content in the Form of Tips, Guest Post, Forums, Polls, Contests and Other Interactive Articles.

    Follow Us
    • Facebook
    • Twitter
    • Instagram
    • LinkedIn
    • Twitch
    • Telegram
    • WhatsApp
    • Reddit

    Empowering Education and Business with Salesforce: Consulting Partners, Development Services,

    June 29, 2024

    The Role of Bookkeeping in Managing Business Cash Flow Effectively

    April 18, 2024

    The Transformative Impact of Professional Real Estate Photography

    April 18, 2024
    • Contact Us
    • Privacy Policy
    Quoteamaze.org © 2025, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.