आपका जो अपनी बहन के लिए प्यार हैं वो कभी ख़त्म नहीं हो सकता, बहनो का रिश्ता एक दोस्त की तरह होता है। बहनो में लड़ाई झगडे नाराजगी जरूर होती हैं, लेकिन इसके बाद भी यह रिश्ता बहुत ही मजबूत होता हैं।
अपनी बहन को ये बताना बिलकुल भी न भूले इस “Sister Quotes in Hindi” के माध्यम से की आप उनसे कितना प्यार करती हैं और उनकी कितनी केयर करती हैं। अगर आप अपनी बड़ी बहन को अच्छे और प्यारे कोट्स के साथ धन्यवाद् कहना चाहती हैं तो आप इन “Big Sister Quotes in Hindi” के इस्तेमाल जरूर करे।
170+ Awesome Sister Quotes in Hindi |
बड़ी बहन तो माँ के सामान होती हैं, जो घर की देख रेख के साथ- साथ बाहर के काम भी संभालती हैं, अपनी नसीबवाले होते हैं वो लोग जिनकी बहन होती हैं।
कई ऐसे लोग हैं इस दुनिया में जिनकी बहन नहीं हैं, उन्हें यह एहसास होता हैं की बहन का होना कितना जरुरी हैं।
भाई बहन के रिश्ते की तो क्या ही बात करे, भाई-बहन की लड़ाई बिलकुल tom एंड jerry की लड़ाई जैसी होती हैं, वो दोनों दिखाते नहीं हैं की वो एक दूसरे से कितना प्यार करते है लेकिन मन ही मन एक दूसरे से बहुत केयर करते हैं, एक दूसरे के अच्छे के लिए बहुत सोचते हैं।
अपने भाई या बहन के पास “Brother and Sister Quotes in Hindi” को भेज सकते हैं ताकि आप उन्हें ये बता सके की वो आपके लिए कितने जरुरी हैं।
Table of Contents
Take a look at these Amazing Quotes before moving on. You can save them or bookmark them to read later.
- 200+ Emotional Father Quotes in Hindi
- 340+ Unique Heart Touching Love Quotes in Hindi
- 200+ Husband Wife Quotes in Hindi
- 200+ Astonishing Love Quotes for Husband in Hindi
100+ Awesome Sister Quotes, Status, and Shayari in Hindi
Sister Quotes in Hindi: Best Sister Quotes in Hindi
बहने हम सबके जीवन में बहुत ही जरुरी होती हैं, बहनो से ही तो घर की रौनक ही तो है। बहनो को प्रेम दिखने के लिए आप इन “Sister Quotes in Hindi” का इस्तेमाल करे और अपनी बहनो के साथ इन कोट्स को जरूर शेयर करे।
170+ Sister Quotes in Hindi |
जिनके पास बहन है, वह अपने बहन का ख्याल रखा करें, क्योंकि हर किसी की किस्मत में बहन का प्यार नहीं होता।
एक बहन भगवान के द्वारा दिया गया सबसे अच्छा उपहार हैं, सबसे अच्छी दोस्त, और रिश्तों को बांधने के लिए एक सुनहरा धागा है।
वो सिर्फ बहन ही होती है, जिसका प्यार अपने भाई-बहनों के लिए, कभी भी कम या खत्म नहीं होता।
बहने तो एक दुसरे की जान होती हैं, इसलिये हर सुख दुःख में साथ होती हैं।
प्यार में यह भी जरूरी हैं, बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं।
170+ Sister Quotes in Hindi |
बहनें वो होती है जो पिता की तरह डाटती है, मां की तरह प्यार करती है और दोस्त की तरह हमेशा साथ निभाती है।
बहनें हँसी बाँटने और आँसू पोंछने के लिए होती हैं।
मुसीबत के समय आपकी बहन की आवाज ही एक ऐसी चीज है जिसकी आपको जरूरत होती है।
अपनी बहन की वजह से में मुस्कुराती ज्यादा हूँ, और परेशान काम होती हूँ।
अच्छे और बुरे समय में, मैं चाहती हूँ कि हर किसी को तुम जैसी बहन मिले।
अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो, रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए।
Sister Love Quotes in Hindi English
हम अपनी बहनो को से बहुत प्यार सकते हैं लेकिन जब उसी प्यार को शब्दों में बयां करना पड़े तो हम शांत हो जाते है क्यूंकि हमारे पास शब्द नहीं होते।
कई ऐसे हमारे मित्र हैं जिन्हे हिंदी के साथ-साथ इंग्लिश में भी कोट्स की जरूरत पड़ती हैं, तो ऐसे मित्रो के लिए हमारे पास हैं “Sister Love Quotes in Hindi English.”
Sister Quotes in Hindi |
जीवन में आगे बढ़ने के साथ हमारा रास्ता बदल सकता हैं, लेकिन हमारे बिच का बंधन हमेशा मजबूत रहेगा।
Our path may change as life goes along, but the bond between us remains ever strong.
अपनी बड़ी बहन के बिना रहना मतलब, बिना दिल और आत्मा के होना।BEING WITHOUT YOUR SISTER IS LIKE BEING WITHOUT YOUR HEART AND SOUL.
बहनें वो होती हैं जिनसे हम एक पल लड़ते हैं और दूसरे ही पल हंसते हैं।The voice of your sister is the only thing you need in times of trouble.
मैं अपनी समस्याओं की परवाह नहीं करती, मेरी बहन उन्हें एक परी की तरह हल कर देती हैं।
I don’t take care of my problems, my sister resolves them like an angel.
जब आपके पास अपने खर्चों की गणना करने के लिए एक समझदार बहन हो तो आपको कैलकुलेटर की आवश्यकता नहीं है।
You don’t need a calculator when you have a brainy sister to calculate your expenses.
Sister Quotes in Hindi |
जब मुझे उसकी जरूरत होती है तो वह हमेशा मेरे लिए होती है, वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं, वह सिर्फ मेरी सब कुछ है।
She’s always there for me when I need her; She’s my best friend; she’s just my everything.”
एक बहन का प्यार सबसे ज्यादा तब देखा जाता है, जब हम मुसीबत में होते हैं।
“The love of a sister is seen the most when we are in trouble.
इस धरती पर कोई भी व्यक्ति बहनों से बेहतर बहस नहीं कर सकता।
“No person on this earth can argue better than sisters.”
हमारे जीवन का सबसे मजेदार हिस्सा तब होता है जब हमें अपनी बहन से सॉरी बोलने के लिए कहा जाता है।
“The funniest part of our life is when we are said to say sorry to our sister.”
एक बहन आपको इतनी अच्छी तरह से जानती है कि वह आपको खुश भी कर सकती है और गुस्सा भी।
“A sister knows you so well that she can make you happy as well as angry.”
Sister Status in Hindi: बहन के लिए स्टेटस इन हिंदी
क्या आप भी अपनी “बहन के लिए स्टेटस इन हिंदी” ढूंढ रह हैं? और ऐसे शब्दों का उपयोग करना चाहते हैं जो आपकी बहन पे सूट करे।
तो निश्चिन्त रहे हमारे पास “Sister Status in Hindi” हैं, जिसे आप स्टेटस पे अपनी बहन का फोटो लगाते हुए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Sister Quotes in Hindi |
कभी–कभी आपकी बहन ही वो कारण होती है जिसकी वजह से आपको अपना बचपन सुनहरा लगता है।
बहन जन्नत का दिया हुआ उपहार है, जिसके होने से हर घर में खुशी का त्यौहार है।
बहन एक उपहार है जो हमेशा के लिए साथ रहता है।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता।
बहन का प्यार तो जिंदगी भर रहता है, बहन रिश्तो से नहीं, प्यार के रिश्तो से बनी होती है।
बहन जिन्दगी के बगीचें की सबसे ख़ूबसूरत फूल होती हैं।
बहुत लकी है वो, जिनको बहुत केयर करने वाली बहन मिलती है।
Sister Quotes in Hindi |
हमारी जड़ें कहती हैं कि हम बहनें हैं, लेकिन हमारे दिल कहते हैं कि हम दोस्त हैं।
बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे हमारे बचपन की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है।
Sister Quotes in Hindi Shayari: बहन के लिए शायरी
Sister Quotes in Hindi |
रुलाना हर किसी को आता है, मना भी हर कोई लेता है, मगर जो रुला कर मना ले वो भाई, और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन।
फूलों से सजी हो हर रात तुम्हारी, जिससे महके सुबह तुम्हारी दुआ है खुश रहे हमेशा बहन हमारी।
आसमां पर सितारे है जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी, किसी की नजर ना लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए, हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए।
वो प्यारी है, वो न्यारी है, हर लम्हा जिसके संग गुजारा, वो बहना मुझको सबसे प्यारी है।
जब भी आती है मुसीबतें जिंदगी में वो मेरी हर मुश्किल आसान कर देती है, टूट कर कभी जब बिखरने लगता हूँ मैं हर बार मुझमें वो नई जान भर देती है।
Sister Quotes in Hindi |
लड़खड़ाए मेरे पैर कभी तो बहन हाथ थाम लेती है, मुश्किल समय में बहन मेरी हिम्मत बन जाती हैं।
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।
Big Sister Quotes in Hindi
बड़ी बहन हमारी सबसे अच्छी दोस्त के साथ साथ हमारी माँ जैसी भी होती हैं, जो हमारी केयर करती हैं हमारे सपनो को पूरा करने के लिए अपने सपनो का त्याग कर देती हैं।
बड़ी बहन ऐसा दिखती की उन्हें हमारी फ़िक्र नहीं हैं लेकिन जब भी कोई मुसीबत आती हैं तो उस मुसीबत से हमे बचने लिए वो अपनी जी जान लगा देती हैं।
छोटी बहन को तो सब प्यार देते हैं, लेकिन बड़ी बहन सबके प्यार से बहुत अछूती रह जाती हैं, लेकिन फिर भी वह कभी ऐसा महसूस नहीं होने देती
की उन्हें कोई तकलाफ हैं या उन्हें बुरा लग रहा हैं।
बड़ी बहन को अपना प्यार दिखने के लिए हम लाये हैं “Big Sister Quotes in Hindi” उम्मीद हैं की आपको ये “बड़ी बहन के लिए कोट्स हिंदी में” अच्छे लगेंगे।
Sister Quotes in Hindi |
- बड़ीबहनहमारी पहली दोस्त और दूसरी माँ की तरह होती है।
- मेरीबड़ीबहन ही मेरी हीरो है।
- सबसेज्यादागुस्सा बड़ी बहन को ही आता है, और प्यार भी सबसे ज्यादा वही करती है।
- प्यारसेबात करते करते गुस्सा हो जाने वाला टैलेंट सिर्फ बड़ी बहन में ही होता हैं।
Sister Quotes in Hindi |
- अपनीबड़ीबहन के बिना रहना मतलब, बिना दिल और आत्मा के होना।
- ईश्वरहरजगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया, और माँ हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती, इसलिए उन्होनें बहन को बनाया।
- मैंतुमसेलड़ती हूँ दीदी, लेकिन अंदर ही अंदर मेरे पास तुम्हे प्यार के अलावा कुछ नहीं है।
- जबजीवनआपको एक बड़ी बहन देती है, तो उसे अपनी माँ की तरह मानें।
- अरेदीदीतुम सबसे अच्छी हो। तुम जानती हो क्यों? क्योंकि मैं तुम्हारी बहन हूँ।
Fun Activities To Do With Sisters: बहनों के साथ करने के लिए मजेदार गतिविधियां
अपने भाई बहनो के साथ मस्ती करना किसे पसदं नहीं है खासकर तब जब घर पे कोई न हो उस वक़्त तो समझ ही नहीं आता की अपनी बहनो के साथ हम क्या क्या मस्ती कर सकते हैं।
अगर आप भी ऐसी activities चाहते हैं जो आप अपनी बहनो के साथ मिलकर प्लान कर सके तो हमारे पास लिस्ट हैं ऐसे “Fun Activities To Do With Sisters” की। आप उनमे से कोई भी काम अपने बहनो के साथ प्लान कर सकते हैं।
- मूवीज देखने जाए
- बोर्ड खेल खेलें
- साथ में गीत लिखें और गाएं।
- सैर पर जाएं
- शॉपिंग पे जाये
- साथ में खाना बनाये
- एक साथ किताब पढ़े
- एक दूसरे का मेकअप करे
- पेपर एयरप्लेन रेस करे
Sister Captions for Instagram in Hindi
अपनी बहन के साथ जो आपकी फोटो हैं उसे आप अपने insta पे लगा सकते है, और ज़ाहिर सी बात हैं की जब आप उस फोटो को लगाएंगे तो आपको “Sister Captions for Instagram in Hindi” की जरूरत जरूर पड़ेगी।
तो आपके लिए ये “Sister Captions for Instagram” लेकर आये है आप इन captions का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Sister Quotes in Hindi |
मेरी बहन ऐसी ताकत हैं की वो सिर्फ मेरा चेहरा देखकर ही मेरे मन की बात जान लेती हैं।
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना, बस इतना ही काफी है कि मेरी बहन हमेशा मेरे साथ रहे ।
बहन के साथ बीता वो बचपन भुलाये नही भूलता।
मीलों दूर लेकिन हमेशा दिल से जुड़ा हुआ बहनो का रिश्ता।
बहन वो होती है जो कभी आपको गुस्सा दिलाती है, लेकिन बाद में आपको काफी हसाती भी हैं।
में कभी दोस्त नहीं बनाती, क्यूंकि मेरे पास पहले से ही एक दोस्त हैं और वह हैं मेरी बहन।
बहन का प्यार वो खजाना है जो कभी खत्म नहीं होता।
बहनें कठिन समय को आसान बनाने में मदद करती हैं और आसान समय को और अधिक मज़ेदार बनाने में।
बहनें एक ही डिब्बे के अलग-अलग चॉकलेट होती हैं।
सबसे अच्छी बहन वही होती हैं, जो आपका होमवर्क करवाने में मदद करती हैं।
Funny Sister Quotes in Hindi
बहनो को चिढ़ाने में जो मज़ा वो किसी काम में नहीं, कभी उनसे बिना वजह लड़ना, कभी उनकी चोटी खींचना तो कभी तकिये से उन्हें मारना इन सब में अलग ही सुकून मिलता हैं।
ये “Sister Quotes in Hindi Funny” आपकी बहनो के लिए, जिसे आप अपने बहन को सुना सकते है या फिर उन्हें चिढ़ाने के लिए स्टेटस पे उनकी फोटो के साथ लिख सकते हैं।
Funny Sister Quotes in Hindi |
किसने कहा कि पालतू जानवरों को घर में रहने की अनुमति नहीं है? मेरी बहन पहले से ही अंदर है।
प्यारी बहना, लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन और करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा भाई।
आप कितनी भी कोशिश कर ले, बहन ऐसी दोस्त होती है जिनसे जिंदगी भर छुटकारा नहीं पाया जा सकता है।
अगर बहन गुस्से में हो तो उसे कभी भी अपने बालों में कंघी न करने दें।
जीवन की कुकीज़ में, बहनें चॉकलेट चिप्स हैं।
हम मूंगफली का मक्खन और जेली की तरह एक साथ चलते हैं।
तुम्हे जो चाहिए वो है, कॉफ़ी और उसे बनाने के लिए बहन।
अरे बहन, लोग हमें दोस्त और दुश्मन दोनों के उदाहरण के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
बहन के साथ जितनी बदसूरत सेल्फी होती है, रिश्ता उतना ही मजबूत होता है।
बहनें खट्टी-मीठी मिठाइयों की तरह होती हैं, वे एक ही समय में मीठे और खट्टे दोनों ही होते हैं।
तुम दुनिया को शांत कर सकते हो, लेकिन मेरी बहन को नहीं।
Nicknames for Sister in Hindi : बहन को प्यार से क्या बोलते हैं ?
हर कोई अपने करीबी का प्यार से कोई भी nickname रखता हैं या रखती हैं, और हमे अपने भाई या बहन को चिढ़ाने में बड़ा मज़ा आता हैं, उनका अजीब-अजीब सा नाम रखकर।
तो निचे की लिस्ट में आपको प्यारे से “Nicknames for Sister in Hindi” नाम मिलेंगे जिन्हे आप अपने बहनो के इस्तेमाल कर सकते हैं।
- गुड़िया
- बेबी बहन
- क्रिस्टल
- रानी
- छोटी
- डिंपल
- बीन बैग
- रॉकस्टार
- कपकेक्स
- चुहिया
- वंडर गर्ल
- सिस्टा
- पगली
- मोटी
Quotes for Little sister in Hindi – छोटी बहन के लिए कोट्स
अपनी छोटी बहन को तंग करना तो बड़े भाई या बहन का जन्मसिद्ध अधिकार होता हैं, जिसे वह बहुत ही निष्ठापूर्वक तरीके से निभाते हैं।
छोटी बहन जितनी नटखट होती हैं उतनी ही प्यारी भी होती हैं जो घर में सबकी लाड़ली होती हैं। छोटी बहन के लिए हमारे पास “Quotes for Little sister in Hindi” हैं जिसे आप अपनी छोटी बहन की फोटो को स्टेटस या स्टोरी पे लगते हैं लिख सकते है।
Quotes for Little sister in Hindi |
- परियाँ सच में होती हैं, एक परी मेरे घर में भी है, वो है मेरी प्यारी छोटी बहन जिसके साथ मैं हमेशा खुश रहती हूँ।
- अपनी छोटी बहन के साथ यादें बनाना मुझे बेहद पसंद हैं।
- मेरी छोटी बहन से बढ़कर मेरी कोई दोस्त नहीं हैं।
- मेरी छोटी बहन मुझे हमेशा एक माँ की तरह महसूस कराती है।
Quotes for Little sister in Hindi |
- छोटी बहनो को तंग करने में जो मज़ा है, वो किसी और को तंग करने में नहीं।
- मेरी छोटी बहन मेरी जान हैं।
- आप हर किसी को पागल बना सकते हो, लेकिन अपनी छोटी बहन को नहीं।
- नटखट और शैतान है वो मम्मी पापा की दुलारी है, मेरी छोटी बहन तो मुझको अपनी जान से भी प्यारी है।
Brother and Sister Quotes in Hindi
भाई बहन का रिश्ता तो कृष्ण और द्रौपदी जी की तरह होनी चाहिए जो अपनी बहन की रक्षा करे और उससे प्रेम करे, जब भी बहन उदास होती हैं तो वो अपने भाई को बहुत याद करती हैं ताकि वो अपने भाई के कंधे पे सर रखकर रो सके।
भाई बहन का रिश्ता तो बहुत ही अनमोल होता है और इसी अनमोल रिश्ते के लिए हम लेकर आये हैं “Brother and Sister Quotes in Hindi” जो आप भाई बहनो के बिच के प्रेम को और भी गहरा कर देगा।
Brother and Sister Quotes in Hindi |
लोग पूछते है, तू गम में भी इतना खुश कैसे है,अरे मेरा हाथ पकड़ने के लिए मेरी बहन जो खड़ी है।
अगर आपके पास बहन है तो समझिये आप बहुत भागयशाली है।
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।
बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा, खुद रो कर भी तुझे हँसाउंगा।
प्यार वो हैं जब बहन कहती हैं – देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा।
भाई जितना भी तंग करें बहनों को, मगर बहनों की जान होते हैं भाई।
जान कहने वाली गर्लफ़्रेंड हो या ना हो, पर Oye hero कहने वाली एक बहन जरूर होनी चाहिए।
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं।
खुश नसीब है वो भाई, जिनके पास केयर करने वाली बहन है।
दीदी ये आपको आपके भाई का वादा है मैं आपको हमेशा सपोर्ट करता रहूँगा।
Brother and Sister Quotes in Hindi |
मेरे पास सो गई वो मुझसे ही रूठकर, बहनों की मोहब्बत भी लाजवाब होती है।
बहन कितनी भी नखरे वाली हो, भाई से ज्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता।
Miss you sister Quotes in Hindi: मिस यू सिस्टर स्टेटस इन हिंदी
बहन जब घर पे होती हैं तो हमे उसकी जरूरत का एहसास नहीं होता लेकिन जब बहन दूर हो जाती हैं तब पता चलता हैं की वो हमारे लिए कितनी जरुरी थी और उनके बिना घर बिलकुल सुना हो जाता हैं।
और कई ऐसे लोग भी होते है, जिनकी बहन उन्हें हमेशा हमेशा के लिए छोड़कर चली जाती हैं, और ऐसे टाइम पे हमे अपने दिल की बात को कहने के लिए या अपनी फीलिंग्स शेयर करने के लिए शब्द ही नहीं मिलते और हमे ऐसे शब्द चाहिए होते हैं जिससे हम खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर सके।
तो यही सोचकर हम आपके लिए “Miss you sister Quotes in Hindi” लिखे हैं आप इन कोट्स को अपने स्तिथि के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Miss you Sister Quotes in Hindi |
याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना, तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना।
बहन तुम्हारे दूर जाने पर मैंने यही जाना, कि जिंदगी तुम्हारे बिना कितनी अधूरी है।
जो संग हमारे बचपन बिताती है, हर सुख दुःख में साथ निभाती है, वो प्यारी बहना चले जाने के बाद बहुत याद आती है।
बहना मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है, तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है, तुम्हारे दूर चले जाने के बाद, बहना तुम्हारी यादें मुझे अक्सर रुलाती हैं।
बहना जब भी तुम्हारी याद आती है, अक्सर मेरी आँखे नम हो जाती है।
Miss you Sister Quotes in Hindi |
बहन की चोटी खीचना और छोटी–छोटी बातों पर सताना जब याद आता हैं तो चेहरे पर हल्की से मुस्कान आ जाती हैं।
मेरी बहन, मेरी समस्या का समाधान करने वाली, हर बार जब में निराश होती हूँ तो आप मुझे खुश करती हैं, मेरी चुनौतियों को अपनी चुनौती बनाती हैं, और मुझे आपकी बहुत याद आती है।
आपकी अनुपस्थिति मुझे बहुत पीड़ा देती है, क्योंकि कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है जो मुझे आपके जैसा खुश कर सके।
आपके साथ बिताये हुए पालो को में कभी नहीं भूल सकता, मुझे आपकी बहुत आती हैं।
आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा मुझे खुश रखता हैं, काश की आप हमारे पास होती, आपकी याद आ रही हैं दीदी।
Conclusion:- Sister Quotes in Hindi
तो कैसा लगा आपको ये “Sister Quotes in Hindi”। उम्मीद है की आपको ये बहुत ही पसदं आया होगा।
इन कोट्स को आप अपनी बहनो के साथ शेयर करना बिलकुल भी न भूले। सोशल मीडिया पे भी जरूर शेयर करे।
यदि आपकी बहन आपसे दूर रहती हैं तो आप “Miss you sister Quotes in Hindi” को इस्तेमाल करके उन्हें बता सकते हैं की आप अपनी बहन से कितना प्यार करते हैं।
आप सभी लोगो का बहुत धन्यवाद् “Sister Quotes in Hindi” को पढ़ने के लिए।
Want more Love Quotes and Captions? Click below to browse our whole collection of Love Quotes and Captions.