One Word Brother Captions for Instagramआज हम बात करते हैं, दुनिया के सबसे प्यारे रिश्ते के बारे
में, और वो रिश्ता हैं भाई-भाई का रिश्ता। जब भी हम भाई-भाई के रिश्ते के बारे में
बात करते हैं तो हमरे दिमाग में राम जी और उनके तीनो भाई (लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न)
की छवि तुरंत बन जाती हैं।
रामजी और उनके भाइयो के बिच जो एक दूसरे के लिए प्रेम था उसकी व्याख्या कोई भी नहीं कर सकता। इन्ही भाइयो के मजबूत रिश्ते की तरह
हम चाहते है की दुनिया के हर भाइयो का रिश्ता भी ऐसे ही मजबूत बना रहे हैं।
इस पोस्ट में आपको “Brother Quotes in Hindi” मिलेगा,
जिसे आप अपने भाई के पास भेज सकते है और उन्हें ये बता सकते हैं की आप उनसे कितना प्यार
करते हैं और साथ ही आप उनकी कितनी केयर करते हैं।
150+ Amazing Brother Quotes in Hindi |
इसलिए हमने पूरी कोशिश की हैं ऐसे “Brother Quotes in
Hindi” ढूंढ़कर लाने की जिसे पढ़कर आपके
दिल में आपके भाई के प्रति प्रेम और सम्मान दोनों ही जग जाए।
कहते हैं न की रिश्ता चाहे जो भी हो सही मजाक होते रहना चाहिए,
क्यूंकि इससे रिश्ते मजबूत होते हैं साथ ही रिश्ते में भी मिठास बनी रहती हैं।
भाई बहन का रिश्ता तो ऐसा होता हैं जिसपे एक दूसरे का मजाक
बनाना, या एक दूसरे को परेशान करना चलता ही रहता हैं, इसलिए इस पोस्ट में हम आपके लिए
“Funny Brother and Sister Quotes in Hindi” भी लाये हैं।
उम्मीद हैं की आपको ये कोट्स पसंद आएँगे और अपने भाई-बहन
के पास शेयर करना तो बिलकुल भी न भूले।
{tocify} $title = {Table of Contents}
70+ Amazing Brother Quotes in Hindi : भाई पर अनमोल सुविचार
Brother
Quotes in Hindi
भाई का होना बहुत की किस्मत की बात होती हैं, कई ऐसे लोग हैं जिनके भाई नहीं है, और भाई की कदर क्या होती हैं ये वही बता सकते हैं जिनके भाई नहीं हैं।
देखिये ! हम आपके लिए सबसे बढ़िया “Brother Quotes in Hindi” ढूंढ़कर लाये है। जब भी आप अपने भाई के साथ फोटो लगे और आपके मन में विचार आये की में क्या लिखू तो आप इन “Best Brother Quotes in
Hindi” का इस्तेमाल कर सकते हैं।
150+ Brother Quotes in Hindi |
अगर भाई तुम्हारा खास बन जाता हैं, तो जिंदगी जीना बहुत आसान हो जाता है।
भाई, मेरी ज़िन्दगी के हर उतार चढ़ाव में मेरा साथ देने और मुझे इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया।
कभी कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता।
भाई अगर दोस्त बन जाए, तो जीवन आसान सा हो जाता है।
अच्छे दोस्त और अच्छे भाई, किस्मत वालों को ही मिलते हैं।
भाई परिवार में सबसे अच्छे दोस्त और जीवन भर साथ निभाने वाले साथी होते हैं।
150+ Brother Quotes in Hindi |
यह एहसास की आपका भाई हमेशा आपके साथ है यह दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है।
मेरे भाई ने मुझे बचपन में खूब रुलाया, पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।
भाइयों की एकता के आगे मजबूत से मजबूत दुर्ग ढह जाते हैं।
एक भाई हमें वह मित्रता प्रदान करता है ,जिसकी आशा हम एक सच्चे मित्र से करते है।
जब अपना
भाई साथ है, तो फिर डरने की क्या बात है।
दुनिया में हर चीज मिल जाती हैं, पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं।
जब भाई–भाई में प्रेम पक्की होती है, तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है।
कोई और प्यार ऐसा नहीं है जिसकी तुलना आप के प्यार से की जा सकती है।
Brotherhood Status in Hindi
भाई सिर्फ वो नहीं होता जिससे आपका खून का रिश्ता हो, भाई तो वो भी बन जाते हैं जिससे आपका खून नहीं बल्कि दिल का रिश्ता बन जाता हैं।
कई बार खून के रिश्ते धोखा दे जाते हैं लेकिन दिल का रिश्ता साथ निभा जाता हैं। ये भाई के ऊपर लिखे “Brotherhood Status in Hindi”
आपको बेहद पसंद आएँगे।
Brotherhood Status in Hindi |
1. दिल बहलाने के लिए कई चीजें होती, लेकिन दिल से लगाने वाला भाई ही होता है।
2. एक बड़ा भाई उस स्थान की पूर्ती तक कर सकता है ,जो स्थान पिता का होता है।
3. भाई लड़ता जरूर है, लेकिन मन से उतना ही प्यार भी करता है।
4. जब आपका भाई हो तो किसी सुपरहीरो की जरूरत किसे है।
5. भाइयों के होने से जीवन में कभी अकेलापन महसूस नहीं होता। है ना?
6. मेरे भाई की कीमत तुम्हारे हजार दोस्तों के बराबर है।
Brotherhood Status in Hindi |
7. मां बाप से बढ़कर कोई दौलत नहीं, और भाई से बढ़कर कोई यारी नहीं।
8. जब भी टूढता हूँ,तो सहारे नहीं उम्मीद देता है, वो मेरा भाई है जो हर बात पे,एक नई सीख देता है।
9. चाहे दुनिया करे लाख बुराई, लेकिन जो बुरे वक्त में साथ दें वह है भाई।
10. वो मेरी ताकत है, मेरा वो सहारा है, मेरा भाई मुझे अपनी जान से भी प्यारा है।
11. दुश्मन भी थर–थर कापता है, जब भाई का हाथ सर पर होता है।
12. मेरा भाई ग्रेट है, क्योंकि वो करोड़ों में एक है।
13. जब भाई साथ नहीं होता, तो सब कुछ अधूरा–अधूरा सा लगता है।
Brother Attitude Status in Hindi
नीचे की लिस्ट में आपको “Brother Attitude Status in Hindi” मिलेगा जो आप अपने भाई के साथ शेयर कर सकते हैं।
Brother Attitude Status in Hindi |
मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है, जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं।
जब तेरा भाई साथ है, तो डरने की क्या बात है।
लोग बॉडीगार्ड रखते हैं, और हम भाई रखते हैं।
भाई अपने ATTITUDE का ऐसा अंदाज रखों जो तुम्हे ना समझे उसे नजरअंदाज रखों।
जब भाई का हाथ सर पर होता है, तो यमराज भी दूर–दूर रहता है।
जो उलझता है मेरे भाई से, छोटी पड़ जाती है।
हर किसी की औकात, जब मेरा बड़ा भाई होता है मेरे साथ।कोई नहीं रोक सकता उसे पिटाई से।
2 Line Brother Quotes in Hindi
अगर आप बड़े बड़े कोट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप “2 Line Brother Quotes in Hindi” का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2 Line Brother Quotes in Hindi |
मेरे हाथों की लकीरों में कुछ तो खास बात है, तभी तेरे जैसा भाई मेरे पास है।
दर्द होने पर मैं हमेशा अपने भाई के पास जाता हूं, वो मुझे सहारा देता हैं और हौसला भी।
वो भाई ही तो होता है जो लाख गलतियों के बाद भी अपना लेता है।
|
दिल के जज्बात बड़े हो जाते है, जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं।
यू तो हजारों लोग मिल जायेगे लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने वाला भाई, नसीबवालों को ही मिलता हैं।
जब दुनिया साथ छोड़ जाए है तो गम मत करना, क्योंकि तुम्हारी ख़ुशी के लिए तुम्हारा भाई कुछ भी कर सकता है।
बड़े भाई की परछाई भी, शीतल छांव जैसी होती है।
ऐ खुदा! मेरी दुआओं का इतना तो असर बना रहे, मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा ये मुस्कान खिली रहे।
कभी–कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता।
उस वक्त शर्म से झुक जाती है आँखे, जिस भाई को दुश्मन समझो वही सहारा दे।
Brother Quotes in Hindi for Instagram
भाई आपका सबसे करीबी दोस्त होता हैं, जो आपके हर सुख दुःख में आपके साथ होते हैं जिनके साथ आप अपनी हर बात को शेयर करते हैं।
इंस्टा स्टोरीज पे लगाने के लिए ये “Brother Quotes in Hindi for
Instagram” काफी हेल्प करेगी।आप अपने अगले फोटोज़ में इन captions का
इस्तेमाल कर सकते हैं।
150+ Brother Quotes in Hindi |
मेरे चेहरे की मुस्कान मेरे भाई की बदौलत है, सच कहूँ तो मेरा भाई ही मेरी सबसे कीमती दौलत है।
दीवारें घर तो बांट सकती है, लेकिन दो भाइयों का प्यार नहीं बांट सकती।
यह ज़रूरी नहीं की मेरा भाई हमेशा मेरे पास हो। पर वो हमेशा मेरे दिल में है।
दुनिया में मुश्किल हैं एक
अच्छा दोस्त मिलना, पर उससे भी ज्यादा मुश्किल हैं तुझ जैसा भाई मिलना।
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं, दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।
अगर आपके भाई या बहन हैं, तो उन्हें हर दिन बताएं कि आप उन्हें प्यार करते हैं। यह सबसे खूबसूरत चीज है।
जिस भाई ने जिंदगी दी, उसके लिए मिट भी जाऊं तो फिर गम क्या है।
टुटते तारे सा होता है भाई, कुछ भी मांग लो मिल जाता है।
How can you make your brother feel special?
- Cook his favorite dinner
- Make time for your brother
- Have fun with your brother
- Give him the assurance that he can talk about anything with you.
- Bring a smile to your brother’s face.
- Enjoy a movie or television show together.
- Be open to him about your thoughts or problems.
Big Brother Quotes in Hindi
बड़े भाई के बारे में क्या ही कहना वो तो भाई के साथ–साथ एक अच्छा दोस्त भी होता हैं और जरूरत पड़ने पर वह बहुत अच्छा पिता भी बन जाता हैं।
अपने छोटे भाई बहनो का ख्याल रखना, इसके साथ ही पुरे घर की जिम्मेदारी सब बड़े भाई के कंधे पे होती हैं, सबकी जिम्मेदारी उठाते उठाते कब वह अपने लिए समय निकालना भूल जाते हैं पता ही नहीं चलता।
अपने बड़े को हम कभी थैंक्स तक नहीं कह पाते वो जो कुछ करते हैं हमारे लिए, कभी अपने सपनो को त्याग तो कभी अपनी इच्छाओ का, इन सबके बाद भी वह हस्ते हस्ते सारा काम करते हैं ताकि हमारे चेहरे से मुस्कान न खो सके।
बड़े भाई के लिए शब्द भी काम पड़ जाए वो तो ईश्वर का आशीर्वाद हैं,आप उन्हें थैंक्स के रूप में ये “Big Brother Quotes in Hindi” सेंड कर सकते हैं उनके लिए स्टेटस पे ये कोट्स लगा सकते हैं।
Big Brother Quotes in Hindi |
कभी मुझसे लड़ता हैं, तो कभी मुझसे झगड़ता हैं, पर मेरे हालातों को समझने का हुनर भी मेरा बड़ा भाई ही रखता हैं।
जब अपने बड़े भाई का आशीर्वाद लेकर घर से निकलता हूँ, तो पूरी दुनिया को जीतने की चाह अपने मन में रखता हूँ।
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं, बस मेरे करीब नहीं हैं।
बड़ा भाई अपनी बहन के लिए वरदान होता है।
बड़ा भाई हमारा पहला दोस्त, और दूसरा पिता होता है।
भैया आपका प्यार और समर्थन ही है जिसे मैं अपनी पूरी ज़िन्दगी में चाहता हूँ।
एक भाई है जो साथ हो या ना हो,लेकिन हर पल मेरी खबर रखता है।
Big Brother Quotes in Hindi |
जिम्मेदारियां जब उसके कंधों पे आयी, मां बाप सब कुछ बन गया मेराबड़ा भाई।
अरे ! तुम क्या जानो उसके भीतर के दर्द को ,जितना बड़ा है उतना ही झुक कर चलना होता है।
Chotta bhai Quotes in Hindi
छोटा भाई होना एक आशीर्वाद जैसा है। अपने छोटे भाई को परेशान करने का मज़ा ही अलग हैं, जब छोटा भाई घर में होता हैं तो घर में हसी ठिठोली बानी रहती है।
अपने छोटे भाई को
स्पेशल महसूस करने के लिए आप ये “Chotta bhai Quotes in Hindi” इस्तेमाल जरूर करे, मुझे पूरी उम्मीद हैं की आपको ये जरूर पसंद आएँगे।
Chotta bhai Quotes in Hindi |
1. छोटे भाइयों का अपने भाई–बहन के दिल में हमेशा एक विशेष स्थान होता है।
2. छोटे भाई हमेशा अपने बड़े भाइयों की तरह बनना चाहते हैं।
3. छोटे भाइयों के बड़े भाई–बहन होते हैं, जो हमेशा उनकी देखभाल करते हैं।
4. मेरा छोटा भाई प्यारा है, लेकिन बहुत शरारती है।
5. एक छोटा भाई आखिरकार बड़ा होकर आपका दोस्त बनता है।
6. मेरा छोटा भाई = मेरी परछाई।
7. मेरे अलावा कोई और मेरे छोटे भाई को परेशान नहीं कर सकता।
One Word Brother Captions for Instagram
क्या आप भी लम्बे लम्बे पैराग्राफ पढ़ना पसंद नहीं करते और आप भी अपने भाई को और भी दूसरे तरीके से बुलाना चाहते हैं ?
कोई बात नहीं आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं, यहाँ पे आपको “One Word Brother Captions for Instagram” मिल जाएंगे जो आप अपने अगले इंस्टाग्राम स्टोरीज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ ही आप अपने भाई को अलग-अलग तरीके से बुला सकते हैं।
- Buddy
- Brother Goals
- Superhero
- Brotherhood
- Friends Forever
- Protector
- Bro Code
- Siblings
- Big Bro
- TrueLove
- Blood Brother
Funny Brother and Sister Quotes in Hindi
रिश्ते में मिठास के लिए हसी मजाक होना बहुत जरुरी हैं और भाई बहन के रिश्ते में तो ये बहुत होता है, कभी भाई बहन के बाल खींचता है तो कभी बहन के भाई के बाल खींचती हैं, ये प्यारी सी नोक झोक रिश्ते को मजबूत बनती हैं।
कई बार हमे स्टेटस पे फनी कोट्स
लगाना होता हैं, तो हमारे पास कुछ फनी सा होता नहीं हैं लिखने को, तो आप इन “Funny Brother and Sister Quotes
in Hindi” का इस्तेमाल करे और अपने stories या status पे लगाए।
Funny Brother and Sister Quotes in Hindi |
भाई गले नहीं लगाते या एक दूसरे को मरते नहीं, बल्कि वो हाई–फाइव देते हैं एक दूसरे के गालो पे।
मेरे भाई के पास भगवान का दिया सबकुछ है, बस थोड़ी अकल की कमी है।
हम खून के रिश्ते से भाई हो सकते हैं, लेकिन पसंद के मामले में हम दोनों एक–दूसरे के पंचिंग बैग हैं।
मेरे भाई के पास दुनिया की सबसे अच्छी बहन हैं।
भाई बहनों को परेशान करने के लिए ही पैदा होते हैं।
कभी कभी बहनो के साथ रहना आपको ऐसा महसूस करता हैं, जैसे की आप चिड़ियाघर में रह रहे हैं।
कुछ भाइयो को अपनी बहनो को तंग करने में आनंद मिलता हैं।
जब आप अपने भाई–बहनों के साथ होते हैं, तो हमेशा बचकानी हरकत करते हैं।
में कभी अपने भाई को नहीं समझ सकती, क्यूंकि वो बहुत अजीब हैं।
40+ Unique Brother and Sister Status in Hindi : Your Next Status
Brother and Sister Quotes in Hindi
जब भी हम भाई बहन की बात करते हैं हमारे दिमाग में कृष्णा और द्रौपदी जी की छवि बनती हैं की किस तरह से द्रौपदी जी की रक्षा के लिए कृष्णा आ गए थे और कैसे कृष्ण जी की ऊँगली कटने पे माता द्रौपदी ने अपने पल्लू को फाड़कर कृष जी के ऊँगली पे बंधा था।
भाई बहन का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता हैं, वे लड़ते हैं, झगड़ते हैं एक दुसरो को चिढ़ाते हैं, लेकिन वे एक दूसरे के बिना रह नहीं पाते।
इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए “Brother and Sister Quotes in
Hindi” लाये हैं।
Brother and Sister Quotes in Hindi |
खुशनसीब होती हैं वो बहन जिसके पास, उसका ख्याल रखने वाला भाई होता हैं।
भाई के दिल में हमेशा बहनों के लिए अटूट प्रेम रहता हैं।
एक भाई ही होता है, जो अपनी बहन की रक्षा के लिए सदा खड़ा रहता है।
लड़ना, झगड़ना तो चलता रहता है, पर एक बहन अपने भाई की ऑंखों में कभी आंसू नहीं देख सकती।
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा, अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा।
भाई की नज़रो में अपनी
बहन से ज़्यादा खुबसूरत कोई और लड़की नहीं होती।
Brother and Sister Quotes in Hindi |
आसमान पर
जितने सितारे हैं उतनी जिन्दगी हो तेरी, किसी की नजर ना लगे बहन दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।
वक्त के साथ रिश्तों में प्यार कम हो जाता है, पर भाई बहन का प्यार ऐसा होता है जो वक़्त के साथ गहरा होता जाता है।
भाई–बहन का रिश्ता टॉम एंड जेरी की तरह होता है, वो एक दूसरे को परेशान करते हैं, झगड़ते हैं, लेकिन एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते।
बहनों ने जब फरिश्ता मांगा होगा, ईश्वर ने उसे भाई का हाथ थमाया होगा।
बाबू शोना कहने वाली गर्लफ्रेंड तुमको छोड़ देगी, लेकिन हीरो कहने वाली बहन तुम्हें मरते दम तक नहीं छोड़ेगी।
मैं अपनी बहन के लिए हमेशा लड़ूंगा।
Brother sister Love Quotes in Hindi
यहाँ कुछ शानदार “Brother sister Love Quotes in
Hindi” दिए हुए हैं, जिन्हे आप अपने भाई या बहन के पास भेज सकते हैं। और उन्हें ये महसूस करा सकते हैं की आप अपने भाई या बहन से कितना प्यार सकरते हैं।
आप अपने भाई–बहन के लिए यदि कोट्स ढूंढ रहे है तो आप “Sister Brother Status in Hindi”
का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Brother sister Love Quotes in Hindi |
जैसे दोनों आँख एक साथ होते है, वैसे ही
भाई–बहन के रिश्ते भी खास होते हैं।
चाहे कितना भी झगड़ लो, आखिर एक भाई अपनी बहन की जान ही होता हैं।
बुरे वक्त में साथ निभाने वाला भाई तो खुशनसीब लोगों को मिलता है, और उन खुशनसीब लोगों में से एक मैं भी हूँ।
रुलाना हर किसी को आता है, मना भी हर कोई लेता है, मगर जो रुला कर मना ले वो भाई, और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन।
मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है, भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
Brother sister Love Quotes in Hindi |
चाहें कितनी भी पतली क्यों न हो जाऊ, भाई हमेशा कहता हैं कम खाया कर मोटी।
बहन भाई की यारी, सब से प्यारी।
बहन चाहे कितने भी नखरे वाली हो, भाई से ज्यादा उसके नखरे कोई नही उठा सकता।
भाई बहन का नाता, जीवन का सबसे अनमोल उपहार है।
संग लड़ते हैं, फिर मनाते हैं, भाई ऐसे ही तो बहनों को प्यार दिखाते हैं।
Brother Quotes in Hindi English
नीचे की लिस्ट में आपको “Brother Quotes in Hindi English”
मिल जाएगा, जो हमारे इंग्लिश भाषी लोगो के लिए हैं, ताकि इंग्लिश में जो पढ़ सकते हैं वो भी पढ़ सकते हैं।
इसके साथ ही आप इमेजेज को अपने स्टेटस पे भी लगा सकते है।
Brother Quotes in Hindi English |
हर किसी का दूसरी माँ से एक भाई जरूर होता है, जिसे आप अपने सगे भाई की तरह प्यार करते हैं और मेरे लिए यह आप हैं।
Everyone has a brother from another mother whom you love like
your real brother and for me it’s you.
मेरे भाई को प्यार करने से मुझे कुछ भी नहीं रोक सकता।
Nothing can stop me from loving my brother.
एक भाई का बिना शर्त प्यार अनमोल है।
A brother’s unconditional love is priceless.
अपने भाई की नाव को पार करने में मदद करें, और आप खुद भी तट तक पहुंच जाएगें ।
Help your brother’s boat across, and your own will reach the
shore.
भाई शुरुआत में खेलने के साथी होते हैं और जीवन भर के लिए सबसे अच्छे दोस्त होते हैं।
Brothers are playmates at the beginning and best friends for
life.
मैं आपकी सभी समस्याओं को हल करने का वादा नहीं कर सकता। लेकिन मैं वादा कर सकता हूं कि आपको अकेले उनका सामना नहीं करना पड़ेगा।
I can’t promise to solve all your problems. But I can promise
that you won’t have to face them alone
Brother Quotes in Hindi English |
भाई सड़क के स्ट्रीट लाइट की तरह होते हैं, जो हमे ज़िन्दगी में आने वाली बाधाओं से बढ़ने के लिए रास्ता दिखते हैं।
Brothers are like street lights on the road, which show us
the way to move through the obstacles in life.
आप एक दुर्लभ प्रजाति हैं – एक भाई जो मुझे कभी नहीं आंकता।
“You are a rare species – a brother who never judges me.”
Final Word – Brother Quotes in Hindi
उम्मीद हैं की आपको ये “Brother Quotes in Hindi” पसंद आए होंगे
अपने भाई के साथ ये कोट्स शेयर करना बिलकुल न भूले, उन्हें ये फील करवाना बहुत जरुरी हैं की आप उनसे कितना प्यार करते है और उनकी कितनी केयर करते हैं।